Rohtak News: ओमेक्स सिटी के छह फ्लैटों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2567628

Rohtak News: ओमेक्स सिटी के छह फ्लैटों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

Rohtak Fire News: स्थानीय लोगों ने बताया कि एक फ्लैट बंद था, जिसमें आग लगी और उसके बाद आग ने साथ के फ्लैटों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों का कहना है कि एक के बाद एक धमाकों से वह डर गए. आशंका जताई गई कि सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ. 

Rohtak News: ओमेक्स सिटी के छह फ्लैटों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

Haryana News: रोहतक की ओमेक्स सिटी में शुक्रवार शाम तीन गैस सिलेंडर फट गए. इसके बाद छह फ्लैटों में आग लग गई. एक के बाद एक हुए धमाकों से लोग दहशत में आ गए. अफरातफरी का माहौल बन गया. राहत की बात यह रही कि सभी निवासी समय रहते सुरक्षित निकल आए. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कुछ समय में आग पर काबू पा लिया. घटनास्थल पर जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया और एसडीएम आशीष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. 

एसडीएम ने बताया कि आग सेक्टर 26 के 527 नंबर फ्लैट से शुरू हुई और देखते ही देखते पहले और दूसरे फ्लोर के साथ-साथ पीछे के फ्लैटों में फैल गई. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतक के महम, सांपला और बहादुरगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

बंद फ्लैट में लगी आग और फिर फैल गई 

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक फ्लैट बंद था, जिसमें आग लगी और उसके बाद आग ने साथ के फ्लैटों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों का कहना है कि एक के बाद एक धमाकों से वह डर गए. आशंका जताई गई कि सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ. स्थानीय निवासियों ने भी आग बुझाने में मदद की. आग लगने के बाद वहां रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई. सभी वहां से दूर भाग खड़े हुए. हादसे में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा. 

हादसे की जांच 
उन्होंने कहा कि आग सिलेंडर फटने से लगी या कुछ और कारण रहा, इसकी जांच की जाएगी. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. एसडीएम का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 5 से 6 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई थीं. ओमेक्स सिटी बड़ी कॉलोनी है, इसलिए यहां इंटरनल व्यवस्था भी होनी चाहिए. इसे भी चेक किया जाएगा. 

इनपुट: राज टाकिया