Delhi news: दिल्ली के मोती नगर में रफ्तार का कहर, डीटीसी बस और कार में हुई जोरदार टक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2019858

Delhi news: दिल्ली के मोती नगर में रफ्तार का कहर, डीटीसी बस और कार में हुई जोरदार टक्कर

दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां पर तेज रफ्तार डीटीसी बस ने एक कार को टक्कर मार दी. कार सावर चालक बुरी तरह से घायल हो गया. 

 

Delhi news: दिल्ली के मोती नगर में रफ्तार का कहर, डीटीसी बस और कार में  हुई जोरदार टक्कर

Delhi news: एक बार फिर तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह. यह हादसा डीटीसी बस से हुआ और घटना मोती नगर रेड लाइट की है, जहां तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार चालक बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह 6:30 बजे का है. एक डी टी सी की इलेक्ट्रिक बस शादीपुर की तरफ से आकर रोहिणी की तरफ जा रही थी.  तभी दूसरी तरफ से आ रही कार में उसने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार के एयर बैग खुल गए. उसके बाद भी कार चालक घायल हो गया साथ ही डीटीसी बस को भी नुकसान पहुंचा.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: मेरठ के इस Uncapped खिलाड़ी ने ऑक्शन में लूटी महफिल, धोनी के साथ खेलता दिखेगा ये धुआंधार बल्लेबाज

जानकारी के अनुसार उस वक्त बस में बहुत कम सवारी थी हालांकि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है और चालक कार मैं अकेला था उसे चोट लगी. फिलहाल हादसे की वजह डी टी सी बस का तेज रफ्तार बताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों में डीटीसी की बसों से लगातार हादसे हो रहे हैं. तीन दिन पहले नारायणा इलाके में भी डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी थी, जिसमें कुछ सवारी को चोट आई थी. जानकारी के अनुसार पिछले दो महीने में कम से कम 10 ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिससे यह सवाल उठने लगा है की क्या डीटीसी के ड्राइवर को रफ्तार पर लगाम लगाने की ट्रेनिंग नहीं दी जाती. इसी कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं इससे पहले भी रोहिणी में हुए हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. उससे साफ है कि कहीं न कहीं ड्राइवर की लापरवाही इन दिनों हादसों की वजह बन रही है.
Input: Rajesh Kumar Sharma