Rewari Crime News: महेंद्रगढ़ रोड के किनारे मिला युवक का शव, 3 दिन से लापता था मृतक अरविंद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1941244

Rewari Crime News: महेंद्रगढ़ रोड के किनारे मिला युवक का शव, 3 दिन से लापता था मृतक अरविंद

Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी में महेंद्रगढ़ रोड पर नागल मुंदी के पास हाइवे किनारे खेत में पड़ा हुआ मिला. मृतक की पहचान रामगढ़ निवासी अरविंद यादव के रूप में हुई है.

 

Rewari Crime News: महेंद्रगढ़ रोड के किनारे मिला युवक का शव, 3 दिन से लापता था मृतक अरविंद

Rewari Crime News: रेवाड़ी में एक युवक का गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक का शव रेवाड़ी महेंद्रगढ़ रोड़ पर नागल मुंदी के पास हाइवे किनारे खेत में पड़ा हुआ मिला है. मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं सूचना पाकर रेवाड़ी एसपी दीपक सहारण सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: गोविंदपुरी में लटका हुआ मिला युवक का शव, पलवल में पुलिस के एसपीओ की हुई मौत

 

शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे तिरपाल में बांधकर जोहड़ में फेंक दिया गया. मृतक युवक की पहचान जिला के गांव रामगढ़ के अरविंद यादव (45) के रूप में हुई है. वह लोडिंग टेंपो चलाता था. तीन दिन पहले वह घर से टेम्पो लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी संभावित ठिकानों पर तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. तीन दिनों से लापता अरविंद का शव शुक्रवार की दोपहर को उसके गांव रामगढ़ से काफी दूर रेवाड़ी के ही गांव गोकलगढ़ के झोड़ में मिला है. आज सुबह जब ग्रामीण झोड़ के पास से गुजर रहे थे तब उन्हें ये शव दिखाई दिया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ग्रामीणों ने गोकलगढ़ के झोड़ में तिरपाल में लिपटा शव मिलने की सूचना जब पुलिस को दी, तब उसकी नींद टूटी और हरकत में आई, जिस तिरपाल और रस्सी से शव बंधा हुआ था, वह भी लोडिंग टेंपो की ही थी. अरविंद की गर्दन को तेजधार हथियार से वार किया गया था. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि अरविंद की हत्या किसने और क्यों की. सदर थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने कहा कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. परिजनों ने अभी किसी पर संदेह नहीं जताया है.

Input: Pawan Kumar