Ghaziabad: Republic Day पर शांति के प्रतीक के लिए भिड़े दो पक्ष, बरसे लाठी-डंडे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1546287

Ghaziabad: Republic Day पर शांति के प्रतीक के लिए भिड़े दो पक्ष, बरसे लाठी-डंडे

Ghaziabad News: गणतंत्र दिवस के मौके पर कबूतर को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. लड़ाई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. 

Ghaziabad: Republic Day पर शांति के प्रतीक के लिए भिड़े दो पक्ष, बरसे लाठी-डंडे

पियुष गौर/ गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस के दिन जहां लोग शांति की कामना के लिए गुब्बारे और कबूतर उड़ाते हैं. वहीं गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में कबूतर के लिए हाथापई हो गई. लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बसाएं और जमकर पत्थर बाजी हुई. ये पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके का है. जहां दो पक्ष आपस में कबूतर को लेकर भिड़ गए. बता दें कि नागेंद्र और उसके भाई गौरव कबूतर पालने का काम करते हैं. उनके कबूतर को किसी दूसरे पक्ष ने पकड़ लिया, जिसके बाद उन्होंने कबूतर मांगा. सामने वाले पक्ष ने कबूतर देने से मना कर दिया. उनके घर पर आकर मारपीट करने लगा. हाथापाई में लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां और पत्थर बरसाई. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरे विवाद में दोनों भाई गौरव और नागेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई हैं. 

ये भी देखें: कबूतर के लिए बरस गए पत्थर, चल गई लाठियां, cctv में कैद वारदात

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.