Realme 11 Series: 200 मेगापिक्सल वाले Realme के इस फोन ने लॉन्चिंग से पहले भारतीय बाजार में मचाई खलबली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1690206

Realme 11 Series: 200 मेगापिक्सल वाले Realme के इस फोन ने लॉन्चिंग से पहले भारतीय बाजार में मचाई खलबली

Smartphone: रियलमी 11 सीरीज के मोबाइल के दाम की बात करें तो यह करीब 18,950 रुपये से शुरू होकर 33170 रुपये के बीच रहने की संभावना है. हालांकि कीमत के बारे में सटीक जानकारी भारत में लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी. 

PHOTO: REALME

Realme 11 Series Smartphone : चीनी कंपनी Realme ने 11 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. ग्राहकों के लिए कंपनी रियलमी 11 सीरीज के तीन स्मार्टफोन- रियलमी 11 5जी (Realme 11 5G), रियलमी 11 प्रो 5जी (Realme 11 Pro 5G) और रियलमी 11 प्रो+ 5जी (Realme 11 Pro+ 5G) लेकर आई है. Realme 11 Pro+ और Realme 11 Pro MediaTek Dimesnity 7050 प्रोसेसर मिलेगा, जो मोबाइल लवर्स को एक अलग ही एहसास कराएगा.

सेल्फी समेत लाइफ के हर मूमेंट को मोबाइल में कैद करने के शौकीन लोगों के लिए Realme 11 सीरीज के स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सेल तक का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और Realme का यह फीचर प्रतिद्वंद्वी मोबाइल निर्माता कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. फिलहाल Realme 11 सीरीज के फोन चीन में लॉन्च किए गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि अगले चार महीने में ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आ जाएंगे. अब आपको बता दें Realme 11 सीरीज के इन मोबाइल फीचर के बारे में.

ये भी पढ़ें : The Kerala Story हरियाणा में भी हुई टैक्स फ्री, जानें दर्शकों को कैसे मिलेगा इसका फायदा 

रियलमी 11 प्रो+ में फुल एचडी+ (1080 × 2412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 950निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। यह एक 10-बिट डिस्प्ले है जिसमें 50,00,000:1 कंट्रास्ट अनुपात, HDR10+ प्रमाणन और 93.65% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है.

इस सीरीज के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Realme 11 Pro+ डुअल-सिम सपोर्ट के साथ 6.7-इंच फुल HD+ स्क्रीन डिस्प्ले वाला हैंडसेट है. Android 13 बेस्ड इस मोबाइल 1,080x2,412 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आया है. इसके कैमरे फीचर की बात करें तो  Realme 11 Pro+ में 200 मेगापिक्सल तक प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है. सेल्फी लेने के शौकीन लोगों को 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
 
साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 12 जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज कैपिसिटी मिलेगी. बैटरी की बात करें तो Realme 11 Pro+ में यूजर्स को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. वहीं अगर हम बात करें Realme 11 5G हैंडसेट की तो 6.43-inch डिस्प्ले वाला यह फोन भी फुल एचडी होगा. यह स्मार्टफोन आपको 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेंगे.
 
कीमत अन्य कंपनियों की तुलना में कम 
रियलमी 11 सीरीज के मोबाइल के दाम अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी कम रखे गए हैं. 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले Realme 11 5G की कीमत करीब 18,950 रुपये, जबकि 12GB + 256GB वाले स्मार्टफोन की कीमत करीब  21,320 रुपये रखी गई है. इसके अलावा 12GB + 256GB वाले Realme 11 Pro 5G की कीमत करीब 23,670 रुपये, 12GB + 512GB वाले Realme 11 Pro 5G फोन की कीमत 27,250 रुपये बताई जा रही है.
 
वहीं अगर Realme 11 Pro+ 5G की बात करें तो 12GB + 256GB वाले स्मार्टफोन की कीमत 24,880 रुपये, 12GB + 512GB वाले फोन की कीमत करीब 28,430 रुपये, जबकि सबसे प्रीमियम वैरिएंट यानी की कीमत 12GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 33,170 रुपये राकी गई है.