Ramadan 2023: कल रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा, जानें सहरी और इफ्तार का टाइम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1624163

Ramadan 2023: कल रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा, जानें सहरी और इफ्तार का टाइम

Ramadan 2023: रमजान में रोजेदार सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूरे 1 माह का रोजा रखते हुए इस दौरान रोजाना रात को नमाज अदा करना कुरान पढ़ना और अच्छे कर्म करने में अपना समय बिताते हैं. रमजान के दौरान सुबह सूर्योदय से पहले उठकर शहरी करते हैं और सूर्यास्त के बाद खजूर और पानी पीकर अपना रोजा खोलते हैं.

Ramadan 2023: कल रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा, जानें सहरी और इफ्तार का टाइम

Ramadan 2023: रमजान का पाक व पवित्र महीना कल से शुरू होने जा रहा है. नूंह जिले में रमजान के पवित्र महीने कि तैयारियों को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस्लामिक कलैंडेर की मानें तो पवित्र रमजान का महीना 29 से 30 दिन का होता है और यह महीना पाक-पवित्र महीना माना जाता है. मुसलिम समाज के लोगों को रमजान का पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है.

चांद दिखने के साथ ही इस पवित्र महीने की शुरुआत हो जाती है और लोग रोजे रखते हैं. रमजान के महीने को इबादत का महीना भी कहा जाता है. ऐसा माना गया है कि मुस्लिम समाज में माहे शाबान के खत्म होने पर जब चांद नजर आता है तो अगले दिन से रमजान का पाक महीना शुरु हो जाता है. रमजान का महिना 29 या 30 दिन का होता है. इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग इबादत करते हैं और रात में तरावीह की नमाज के साथ कुरान शरीफ पढ़ते हैं.

रमजान के समय रोजा रखना हर मुसलमान का फर्ज है. इस महीने में जकात का विशेष महत्व है. जकात का मतलब कि अपनी बचत का कुछ हिस्सा जरुरतमंद लोगों में बांटना. रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों को कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है. रोजेदार का मतलब जो लोग रोजा रखते हैं. सेहरी से लेकर इफ्तारी के बीच आप किसी भी चीज का सेवन नहीं कर सकते. बुरी आदतों को भी छोड़ना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः 

इसी के साथ रोजे में बुरे विचार भी दिमाग में नहीं लाने चाहिए, इसे आंख, कान और जीभ का रोजा कहते हैं. अगर आपने रोजा रखा है और आप दांत में फंसे खाने को निगल गए तो ऐसा करने से आपका रोजा टूट जाता है. इस पूरे महीने लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. शाम को रोजा खोला जाता है. रमजान के दौरान सांसारिक सुखों, फिजूलखर्चीओ को छोड़कर खुलकर दान करते हैं.

रमजान में रोजेदार सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूरे 1 माह का रोजा रखते हुए इस दौरान रोजाना रात को नमाज अदा करना कुरान पढ़ना और अच्छे कर्म करने में अपना समय बिताते हैं. रमजान के दौरान सुबह सूर्योदय से पहले उठकर शहरी करते हैं और सूर्यास्त के बाद खजूर और पानी पीकर अपना रोजा खोलते हैं.

Trending news