Ram Navami 2023 Wishes: राम नवमी के दिन को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये चुनिंदा संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1626861

Ram Navami 2023 Wishes: राम नवमी के दिन को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये चुनिंदा संदेश

Ram Navami 2023 Wishes In Hindi: ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता है. राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है. ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेशों से अपनों को दें राम नवमी के पावन पर्व की बधाई. 

Ram Navami 2023 Wishes: राम नवमी के दिन को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये चुनिंदा संदेश

Ram Navami 2023 Wishes: हिंदू धर्म में रामनवमी के त्योहार का विशेष महत्व माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था.  इस साल राम नवमी का त्योहार 30 मार्च को मनाया जाएगा. रामनवमी के दिन भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को राम नवमी के पावन पर्व की बधाई देते हैं. अगर आप भी राम नवमी के अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और घर के लोगों को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं. 

राम नवमी बधाई संदेश (Ram Navami Wishes)

1. राम जिसका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है.
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई

2. क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है.
जो भरत, शत्रुघन, लक्ष्मण के है भ्राता.
जिनके चरणों में हैं हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं.
ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई

3. राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले.
खुल जाते हैं भाग्य, कोई पुकार के देख ले.
राम नवमी की हार्दिक बधाई

4. रोम-रोम में बसने वाले राम, मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी, ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू.
राम नवमी की हार्दिक बधाई

5. आज प्रभु राम ने लिया था अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी, वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो.
राम नवमी की हार्दिक बधाई

6. गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम.
भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम.
राम नवमी की हार्दिक बधाई

7. ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता है.
राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई

8. निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
राम नवमी की हार्दिक बधाई

9. राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं.
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं. 
राम नवमी की हार्दिक बधाई

10. नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा.
राम नवमी की हार्दिक बधाई