Haryana News: डाक विभाग का बहनों को तोहफा, स्पेशल लिफाफों की मदद से सुरक्षित भेज सकेंगी राखी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1829052

Haryana News: डाक विभाग का बहनों को तोहफा, स्पेशल लिफाफों की मदद से सुरक्षित भेज सकेंगी राखी

Raksha Bandhan 2023: डाक विभाग द्वारा इस बार राखी भेजने वाली बहनों के लिए वॉटरप्रूफ लिफाफों का इंतजाम किया गया है, जिनकी मदद से बहने भाई को राखी भेज सकेंगी. 

Haryana News: डाक विभाग का बहनों को तोहफा, स्पेशल लिफाफों की मदद से सुरक्षित भेज सकेंगी राखी

Haryana News: रक्षाबंधन का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचें हैं. भाई बहन के प्रेम के इस त्योहार की रौनक पहले से ही सभी जगहों पर दिखने लगी है. बाजार में राखी और नए कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है. बाजार में अलग-अलग तरह की राखियां मिल रही हैं तो वहीं कुछ बहने ऐसी भी हैं, जो राखी पर अपने भाई के पास नहीं जा पाएंगी. ऐसे में हरियाणा डाक विभाग ने उनके लिए भी खास तैयारियां कर ली है. वॉटरप्रूफ लिफाफों की मदद से इस बार बहनें अपने भाइयों को राखी भेज सकेंगी. 

30 अगस्त को मनाई जाएगी राखी
पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी, लेकिन पूर्णिमा के साथ ही भद्रा भी शुरू हो जाएगा. 30 अगस्त को रात 09 बजकर 01 मिनट पर भद्रा समाप्त होगा, जिसके बाद राखी बांध सकते हैं. 

राखी के लिए डाक विभाग की तैयारी
डाक विभाग की तरफ से इस बार राखी के लिए स्पेशल तैयारी की गई है. डाक के माध्यम से राखी भेजने वाली बहनों के लिए डाक विभाग द्वारा वॉटरप्रूफ लिफाफों का इस्तेमाल किया गया है, जिनकी मदद से बहने भाई को राखी भेज सकेंगी. 

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन! आज ही दूर कर लें कंफ्यूजन

सुरक्षित रहेंगी राखी
डाक विभाग ने स्पेशल लिफाफे राखियों को सुरक्षित पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किए हैं. इनकी मदद से राखियां बिना किसी नुकसान के सुरक्षित भाइयों के पास पहुंच जाएंगा. डाक विभाग ने इन वॉटरप्रूफ लिफाफों की कीमत 10 रुपये रखी है. 

बहनें जल्द भेज दें राखी
अगर आप भी अपने भाई से दूर हैं और इस रक्षाबंधन पर भाई को राखी भेजना चाहती हैं तो डाक विभाग के माध्यम से जल्द से जल्द राखी भेज दें, जिससे आपकी राखी सही समय पर पहुंच सके.