Rajouri Garden Delhi MCD Chunav Result 2022 राजौरी गार्डन के कुल तीन वार्डों में BJP, AAP और Congress के बीच लड़ाई है. तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने निकाय चुनाव के लिए अपना जोर लगा दिया है. निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी को कूड़े और अन्य मुद्दों पर घेर रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Rajouri Garden Delhi MCD Chunav 2022 दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग शुरू हो गई है. एग्जिट पोल के हिसाब से आम आदमी पार्टी MCD में सरकार बनाती हुई दिख रही है. वहीं शुरुआती रुझानों में भाजपा और AAP में कांटे की टक्कर दिख रही है. फिलहाल रुझानों में AAP भाजपा से आगे चल रही है. राजौरी गार्डन से आम आदमी पार्टी के धनवती चंदेला विधायक हैं.
राजौरी गार्डन के कुल तीन वार्डों में BJP, AAP और Congress के बीच लड़ाई है. तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरा दमखम MCD चुनाव के लिए लगा दिया है. आप का आरोप है कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में कुछ काम नहीं किया है तो बीजेपी की कोशिश है कि लगातार चौथी बार MCD की सत्ता में वापसी की जाए. वहीं दशकों से निगम की सत्ता से दूर कांग्रेस भी चुनावों में जीतने की पूरी कोशिश कर रही है. राजौरी गार्डन में विष्णु गार्डन, राजौरी गार्डन और चौखंडी नगर वार्ड आता है. साल 2020 के विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला रजौरी गार्डन से विधायक चुनी गई थी.
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट ( Rajouri Garden Vidhansabha Seat MCD Election 2022 Result )
पार्टी/वार्ड | विष्णु गार्डन- 95 (स) | राजौरी गार्डन- 96 (म) | चौखड़ी नगर- 97 (स) |
AAP | मीनाक्षी चंदेला | प्रिया चंदेला | सुनील चड्ढा |
BJP | संजय यादव | शशि तलवार | सुमन खेरवाल |
Congress | प्रदीप कुमार लोहिया | वंदना सिंह | रमेश यादव |
मादीपुर विधानसभा के वार्ड उनके वर्तमान पार्षद
विष्णु गार्डन (Vishnu Garden)
वर्तमान पार्षद- सतपाल खरवाल, बीजेपी (साल 2017 में जीतें)
राजौरी गार्डन (Rajouri Garden)
वर्तमान पार्षद- बलराम कुमार ओबेराय, बीजेपी (साल 2017 में जीतें)
चौखंडी नगर (Chaukhandi Nagar)
परिसीमन के बाद टैगोर गार्डन और ख्याला मर्ज होकर चौखंडी नगर बन गया है.
साल 2017 में टैगोर गार्डन से बीजेपी की नम्रता दंग और ख्याला से बीजोपी की सविता यादव ने जीत दर्ज की थी
रजौरी गार्डन में कुल 206182 लोग रहते हैं, जिसमें 24313 लोग SC समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
दिल्ली MCD की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अपने वार्ड के प्रत्याशियों का नाम यहां देखिए
रजौरी गार्डन के तीनों ही वार्डों में जनता वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, पार्किंग मैनेजमेंट, स्ट्रीट डॉग जैसे कई चीजों से परेशान है. आप लगातार बीजेपी पर काम ना करने का आरोप लगा रही है, आमआदमी पार्टी ने कहा कि लगातार तीन बार से जीत रही बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा और कूडे़ के पहाड़ के अलावा कुछ और नहीं दिया है. वहीं बीजेपी का मानना है कि जहां झुग्गी वहीं मकान जैसी योजनाओं के दम पर वे नगर निगम में एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं.