Rajinder Nagar Delhi MCD Chunav Winner 2022: राजेंद्र नगर में 3 वार्ड पर AAP विजय, 1 पर BJP ने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1468961

Rajinder Nagar Delhi MCD Chunav Winner 2022: राजेंद्र नगर में 3 वार्ड पर AAP विजय, 1 पर BJP ने मारी बाजी

Rajinder Nagar Delhi MCD Chunav Winner 2022: राजेंद्रा नगर के अंतर्गत कुल 3 वार्ड आते हैं. साल 2017 में भी बीजेपी और आप के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.  

राजिंदर नगर विधानसभा में नारायणा, इंदरपुरी और राजिंदर नगर वार्ड आते हैं.

Rajinder Nagar Delhi MCD Chunav Winner 2022: राजेंद्र नगर नगर विधान सभा के अंतर्गत कुल मिलाकर 3 वार्ड आते हैं. नारायणा, इंद्रपुरी, राजेंद्र नगर. इस विधानसभा सीट के वार्डों में साल 2017 में बीजेपी और आप के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. जबकि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा जीते थे. 

बाद में राघव चड्ढा राज्यसभा सदस्य के लिए चुने गए. यहां से उनके इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक साल 2022 उपचुनाव में विधायक चुने गए थे. राजेंद्र नगर में कुल 202067 लोग रहते हैं जिसमें कि 43956 लोग SC समुदाय से संबंध रखते हैं. 

इस बार किस पार्टी से कौन-कौन हैं उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट. राजिंदर नगर विधानसभा सीट ( Rajendra Nagar Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result)

पार्टी/वार्ड  नारायणा- 139 (स)  इंद्रपुरी- 140 (SC)  राजिंदर नगर- 141 (म)
AAP  विजेंदर गर्ग  ज्योति गौतम  आरती चावला
BJP  उमंग बजाज  मोहन लाल दायमा  मनिका निश्चल
Congress  रामकुमार तंवर  सुनील बागड़ी   वीना मलिक
 BSP  गौरव आनंद  -  -
Independent  मनोज कुमार (NCP)  अमरजीत सिंह (IND)  -

साल 2017 के नगर निगम चुनाव में इन प्रत्याशियों ने की थी जीत दर्ज.

नरायणा ( Naraina Ward Result)

वर्तमान पार्षद- छैल बिहारी गोस्वामी, बीजेपी (साल 2017 में जीत)
इंदरपुरी ( Inder Puri Ward Result)
वर्तमान पार्षद- ज्योति कुमारी, आप (साल 2017 में जीत)
राजिंदर नगर- ( Rajinder Nagar Ward Result)
वर्तमान पार्षद- परमजीत सिंह राणा (साल 2017 में जीत)

राजिंदर नगर में पार्किंग की समस्या सबसे ज्यादा है. सड़कें संकरी हैं, चलने की जगह तक नहीं है. घर के बूढ़े-बच्चे वॉक नहीं कर पाते हैं, ऐसा राजिंदर नगर की जनता का कहना है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 7 को आएंगे. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें

अपने वार्ड के उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें