Delhi News: जिसे लेकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो भाटी माइंस संजय कॉलोनी महिलाओं ने खुद रेड करके 500 से ज्यादा जहरीली शराब के क्वार्टर की बोतल पकड़ी. महिलाओं ने शराब पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया और जिसके बाद पुलिस को महिलाओं ने पुलिस को लिखित रूप में लेकर कार्रवाई करने की मांग की.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली की झुग्गियों और ग्रामीण इलाकों में नशे के कारोबार की खबरें आए दिन सामने आ रही है. इसका असर यहां के बच्चों के ऊपर ज्यादा देखने को मिल रहा है. इन सभी इलाकों में छोटे-छोटे बच्चे तक नशा करते हुए नजर आ जाएंगे. नशे के कारण इन सभी इलाकों में क्राइम का ग्राफ भी काफी दर्ज हो रहा है, क्योंकि इन इलाकों में चोरी छिपे अवैध नशे का कारोबार होता है, जो बाजार से बहुत कम कीमत पर बिक रहा है. इस कारण ये नशे के कारोबारी ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे नशे के समान जहरीला पदार्थ मिलाने से बाज नहीं आते हैं. कुछ इस तरह की शिकायतें भाटी माइंस संजय कॉलोनी में भी काफी समय से हो रही थी. यहां जहरीली शराब एवं अन्य नशीला पदार्थ जगह-जगह बिक रहा था.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारतीय टीम के लिए मुसीबत पैदा कर सकती है बांग्लादेश, 16 साल भारतीय टीम को दिया गहरा जख्म
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस नशे के कारोबार की वजह से यहां आए दिन लड़ाई झगड़ा और अन्य क्राइम का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.
नशे के बढ़ते प्यापर के कारण कई महिलाओं ने इससे तंग एक साथ कई घरों पर हमला बोला और कई पेटी जहरीली शराब के क्वार्टर को पकड़ा. इसके बाद में पुलिस बुलाकर इन सभी पेटियों को पुलिस को सौंप दिया और लिखित में शिकायत दी.
ये भी पढ़ें: Fatehabad News: आशा वर्करों ने देवेंद्र बबली के आवास पर डाला डेरा, सरकार पर लगाया बेटियों के शोषण का आरोप
हमने इस बारें में साउथ जीला डीसीपी चंदन चौधरी से बात की तो उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.