Palwal News: पुलिस का नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार, 361 किलो गांजा समेत 2 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2116699

Palwal News: पुलिस का नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार, 361 किलो गांजा समेत 2 गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा नशामुक्ति अभिया, जिसके अंतर्गत पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम यूनिट ने मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार करत हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

 

Palwal News: पुलिस का नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार, 361 किलो गांजा समेत 2 गिरफ्तार

Palwal News: हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. वहीं जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम यूनिट लगातार मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार कर रही है. साथ ही नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल कर रही है.  इसी कड़ी में एस पी अंशु सिंगला के नेतृत्व में पलवल एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी एंव उप निरीक्षक अजीत नागर की टीम ने अवैध नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए बंद बॉडी कैंटर में 361.550 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती की बड़ी खेप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिसकी मार्किट कीमत करीब 1 करोड रुपए है. 

दो लोग को पुलिस ने धर दबोचा
एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एंव उप निरीक्षक अजीत नागर के अनुसार सीआईए पलवल की टीम मे तैनात उप निरीक्षक शाहिद अहमद के नेतृत्व में गठित टीम नशा गतिविधियों की रोकथाम हेतु चांदहट चौक पर मौजूद थी. तभी उन्हें किसी खास मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर गाड़ी नंबर HR38V-2089 बंद बॉडी कन्टेनर में गांजा भरकर अलीगढ़ की तरफ से आ रहे हैं और पलवल की तरफ जाएंगे. सूचना के आधार पर टीम ने चांदहट थाना के सामने अलीगढ़ पलवल रोड पर नाकेबंदी शुरू कत दी. करीब एक घंटे बाद उक्त कैंटर आता दिखाई दिया जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी. नाकाबंदी को देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने गाड़ी चालक और गाड़ी के मालिक दोनों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेें- Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के इस स्टेशन के गेट से Entry-Exit हुई बंद, जाने वजह

पलवल के एंटीनारकोटिक प्रभारी सेल ने आगे बतया कि मौके पर नोडल अधिकारी श्री दिनेश यादव डीएसपी पलवल की देखरेख में कैंटर की तलाशी ली गई, जिसमें 16 कट्टे मिले जिन्हें खोलने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा भी मिला. वहीं इनका वजन कराने पर 361 किलो 550 ग्राम गांजा पत्ती मिली, जिसकी मार्केट रेट करीब 1 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पुलिस ने गांजा पत्ती को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है. 

Input- VIJAY RANA

Trending news