Delhi News: महिला का आईफोन छीन कर भाग रहे दो बदमाशों जनता की मदद से पुलिस ने दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2132820

Delhi News: महिला का आईफोन छीन कर भाग रहे दो बदमाशों जनता की मदद से पुलिस ने दबोचा

उतरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र में फोन  स्नैचर का मामला सामने आया है. जहां पर दो बदमाश महिला का आईफोन छीनकर भाग रहे थे. जिसे पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों को जनता की मदद से दबोच लिया गया है. पुलिस उस समय इंद्रलोक क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी.

Delhi News: महिला का आईफोन छीन कर भाग रहे दो बदमाशों जनता की मदद से पुलिस ने दबोचा

Delhi News: उतरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र में फोन  स्नैचर का मामला सामने आया है. जहां पर दो बदमाश महिला का आईफोन छीनकर भाग रहे थे. जिसे पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों को जनता की मदद से दबोच लिया गया है. पुलिस उस समय इंद्रलोक क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. उस दौरान महिला का आईफोन छीन कर भाग रहे दो बदमाशों भाग रहे थे. जिन्हे पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है. आरोपियों के पास से छिना गया एप्पल आईफोन के साथ-साथ अन्य 12 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए है. स्नैचर जिस स्कूटी पर सवार थे. पता चला कि वह स्कूटी भी चांदनी चौक क्षेत्र से चोरी की मिली. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कुछ ही देर में चोर को दबोचा 
दिल्ली पुलिस ने आज 28 फरवरी बुधवार को यह जानकारी मीडिया से साझा की और बताया कि रोको-टोको अभियान के तहत सराय रोहिल्ला थाना पुलिस इंद्रलोक एरिया में गश्त कर रही थी।  अचानक पुलिस कर्मियों को चोर-चोर सुनाई दिया जिसमें महिला चोर-चोर चिल्लाकर स्कूटी सवारों के पीछे भाग रही थी. पुलिस टीम तुरंत मौके को भांप गई और कुछ मीटर तक पीछा करके दोनों आरोपियों को दबोच लिया.

 ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: एक ओवर में लगातार 5 छक्के ठोक बनाया खास रिकॉर्ड, कुछ दिन बाद पुलिस ने भेजा समन

चोर के पास से बरामद हुए बारह फोन 
जिनके पास से एप्पल आईफोन समेत 12 फोन बरामद हुए. जो उस पीड़ित महिला से भी छीना हुआ फोन भी बरामद हुआ था. पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप उर्फ सोनू जिसकी उम्र 28 साल है और बंटी उर्फ कौशल उम्र जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं और उन्होंने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है इस बारे में पुलिस की इनसे पूछताछ  जारी है.
इनपुट: नसीम अहमद