पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर से बधाईयों का दौर जारी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही सभी राज्यों के सीएम, पीएम के इस खास दिन पर अपने अलग अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Trending Photos
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां बर्थडे मना रहे हैं. इस अवसर पर पीएम अलग-अलग 4 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सबसे पहले पीएम मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 8 चीतों को छोड़ेंगे, इसके बाद श्योपुर के कराहल में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप सदस्यों के साथ एक सम्मेलन में भाग लेंगे. तीसरे कार्यक्रम वो IIT के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे और शाम को नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी का शुभारंभ करेंगे.
पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति के साथ ही सभी पार्टियों के नेताओं ने पीएम को दी बधाई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2022
गृहमंत्री अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2022
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
Birthday greetings to Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji. Praying for your long and healthy life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, श्री @narendramodi को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मज़बूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊँचाई दी है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा
Man & Mission
The Man who is on a mission to craft a New India for Youngsters!
The Mission that each youngster envisages is #NaMoAgain
I got my hoodie from @namomerchandise
Have you ordered Yours?Thanks Sh @narendramodi Ji pic.twitter.com/xpdaQ508GY
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 15, 2019
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल
नि:स्वार्थ सेवाभाव के बल पर एक कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री के पद तक का ऐतिहासिक सफ़र तय करने वाले आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ।
आपका जीवन निरोगी व सुदीर्घ हो एवं आपके नेतृत्व में राष्ट्र सबल, अखंड और समृद्ध हो, ऐसी कामना करता हूँ।#HappyBdayModiJi pic.twitter.com/jaLKpeiQjM
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 17, 2022
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पी, 'अंत्योदय' हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।#HappyBdayModiJi pic.twitter.com/s6y2AlEvxX
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2022
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
महाजनस्य संसर्गः कस्य नोन्नतिकारकः।
पद्मपत्रस्थितं तोयं धत्ते मुक्ताफलश्रियम्॥मां भारती के अनन्य साधक, सनातन संस्कृति के अग्रणी ध्वजवाहक और विकासवादी सोच के पोषक हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/hx3vP21KDg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 17, 2022
MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान
राष्ट्र के नवनिर्माण में तपस्वी की भांति अविराम कार्यरत पीएम श्री @narendramodi जी का व्यक्तित्व और वाणी महान प्रेरणा का स्रोत है। आपके कुशल नेतृत्व में नये भारत के निर्माण का स्वप्न साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री जी देश की यही शुभेच्छा कि आप जियें हजारों साल! #HappyBDayModiJi pic.twitter.com/GKVVIkwt5x
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2022
दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता
देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपके कुशल मार्गदर्शन में भारत आज आत्मनिर्भर के साथ-साथ विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।
प्रभु श्री राम से आपके निरोगी व सुदीर्घ जीवन हेतु प्रार्थना करता हूं।#HappyBdayModiji pic.twitter.com/8ExQttBWU8
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) September 17, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2022