Pm Kisan yojana: जल्द पूरा कर लें ये काम, वरना रुक सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1270190

Pm Kisan yojana: जल्द पूरा कर लें ये काम, वरना रुक सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

 Pm Kisan योजना के पात्र किसानों को 31 जुलाई के पहले  e-kyc कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर 12वीं किस्त के पैसे रुक सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन e-kyc की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.   

Pm Kisan yojana: जल्द पूरा कर लें ये काम, वरना रुक सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

Pm Kisan yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को लिए 31 जुलाई के पहले  e-kyc कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर Pm Kisan योजना की 12वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देशभर के सभी किसानों को साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती हैं. ये किस्त हर 4 महीने में दी जाती हैं. 

ऐसे करा सकते हैं e-kyc
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर e-kyc करा सकते हैं​​​​. इसके अलावा घर पर भी ऑनलाइन e-kyc की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.  

आतंकी हमले की आशंका के बीच दिल्ली में लागू हुई धारा-144, इन चीजों पर भी रहेगी पाबंदी

e-kyc की प्रोसेस
1. अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
2. 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाएं
3. e-kyc के विकल्प पर क्लिक करें
4. इसमें अपना आधार नंबर डाल दें और सर्च पर क्लिक करें.
5. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. 
6. OTP को दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें. 
7. आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. 
8. OTP को दर्ज करें 
7. आपके e-kyc का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. 

e-kyc की लास्ट डेट
e-kyc की लास्ट डेट 31 मई थी, जिसे केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है. Pm Kisan योजना के सभी पात्र किसानों को 31 जुलाई से पहले e-kyc कराना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर 12वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे. 

पीएम किसान योजना की किस्त
पहली किस्त- अप्रैल से जुलाई महीने के बीच
दूसरी किस्त- अगस्त से नवंबर महीने के बीच
तीसरी किस्त- दिसंबर से मार्च महीने के बीच

Watch Live TV