Vivah Shubh Muhurat: दिपावली के बाद 4 नवंबर को देव उठनी एकादशी है. भगवान विष्णु निद्रा में चले जाते हैं और देव उठनी एकादशी पर निंद से उठते है. उसके बाद से ही शादी और सारे मंगल कामों की शुरुआत हो जाती है. इस साल नवंबर और दिसंबर में विवाह के शुभ दिनांक और शुभ मुहूर्त कब है आईए जानते है.
नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त: 25 से 29 नवंबर 2022 तक शादी के शुभ मुहूर्त हैं. ज्योतिष क्षात्र की मानें तो इनमें से भी 26, 27 और 28 नवंबर शादी करने के लिए खास है.
दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त: 1, 2, 4, 7, 8, 9, 13 से 15 दिसंबर तक शादी करने के योग बन रहे हैं.
शादी की बेस्ट तिथियां: शादी करने के लिए द्वितिया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, एकादशी और त्रयोदशी तिथियां शुभ मानी जाती है.
देव उठनी पर क्यों होती हैं शादियां: इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान शालीग्राम के साथ हुआ था. ऐसा भी कहा जाता है कि मंगल काम करने से पहले देवों को पूजा जाता है और देव उठनी के दिन ही देव सोकर जागें थे इसलिए इस दिन शादी करना सबसे शुभ माना जाता है.