Vikash Divyakirti Wife: दृष्टि आईएएस के संस्थापक और आईएएस मेंटर विकास दिव्यकीर्ति को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के अलावा आज देश के लगभग हर कोने में लोग उन्हें जानते हैं. विकास दिव्यकीर्ति दिल्ली के मुखर्जी नगर में अपनी आईएएस अकेडमी चलाते हैं. विकास दिव्यकीर्ति खुद भी आईएएस अधिकारी रह चुके हैं.
ऐसे में आइए आज विकास दिव्यकीर्ति के पारिवारिक जीवन पर एक नजर डालते हैं. आखिर विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी कौन हैं, वो क्या करती हैं? उनकी मुलाकात कहां हुई थी. और उनके कितने बच्चे हैं.
विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी का नाम डॉ. तरुणा वर्मा है. दोनों लोगों की शादी साल 1998 में हुई थी. तो चलिए जानते हैं विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी आखिर क्या करती हैं.
मीडिया रिपोर्स्ट के अनुसार, विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी तरुणा वर्मा कोचिंग संस्थान दृष्टि-द विजन की निदेशक हैं. इसके अलावा वह दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन की सीईओ और एमडी के पद पर भी तैनात हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तरुणा वर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ ही उन्होंने पीएचडी भी की है. दृष्टि द विजन में तरुणा वर्मा भी निर्देशक की भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने UPSC कैंडिडेट्स को पढ़ाया भी है.
तरुणा वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर खास तौर पर एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. यहां वह तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और कई अपडेट देती रहती हैं.
तरुणा वर्मा और विकास दिव्यकीर्ति की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी. बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. विकास दिव्यकीर्ति और तरुणा वर्मा ने साल 1998 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम सात्विक दिव्यकीर्ति है.
आपको बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति ने तरुणा वर्मा की शादी के बाद ही दृष्टि आईएएस कोचिंग खोलने की योजना बनाई थी. उन्होंने साल 1999 में दृष्टि आईएएस कोचिंग की नींव रखी थी. आज यह कोचिंग सेंटर यूपीएससी की तैयारी करने वालों के बीच एक जाना-माना नाम बन चुका है.