Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1736081
photoDetails0hindi

रिवीलिंग ड्रेस छोड़कर जब उर्फी जावेद ने पहनी ट्रेडिशनल आउटफिट, नहीं देखी होंगी सादगी भरी ये 5 फोटो

Urfi Jawed in normal Cloths: Big Boss फेम उर्फी जावेद हमेशा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उर्फी अपने अजीबों-गरीब कपड़ों को लेकर हमेशा इंटरनेट पर छाई रहती हैं. वो कभी बिजली के तार से बने कपड़े को पहन कर लोगों के सामने आ जाती हैं तो कभी बोरी से बने कपड़े पहनकर धूम मचाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं वो 5 अनदेखे फोटोज, जिनमें उर्फी ने पहना है नॉर्मल कपड़ा.

 

Uorfi Jawed In saree

1/5
Uorfi Jawed In saree

अपने बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद एक तस्वीर में हरी साड़ी पहनी दिखाई दे रही हैं. साड़ी में वो बेहद ही क्यूट लग रही हैं. 

Uorfi Jawed In Lahenga

2/5
Uorfi Jawed In Lahenga

हाल ही में उर्फी जावेद का एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना है. लहंगे में उर्फी काफी प्यारी और सुंदर लग रही हैं.

Urfi Jawed In Salwar Suit

3/5
Urfi Jawed In Salwar Suit

अपने लुक्स से पैपराजी के कैमरे को चकाचौंध कर देनी वाली उर्फी ने हरा सूट पहन रखा है. इसके साथ ही उन्होंने जालीदार दुपट्टा ओढ़ रखा है, जिससे वो देसी और बोल्डनेस का अलग तड़का लगा रही हैं. 

Urfi Jawed In Desi Look

4/5
Urfi Jawed In Desi Look

उर्फी जावेद की एक और फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने सफेद रंग का सलवार सूट पहना हुआ है. इस तस्वीर में वो बेहद ही सुंदर लग रही हैं. 

Urfi Jawed In jeans Top

5/5
Urfi Jawed In jeans Top

देसी गर्ल उर्फी इस तस्वीर में जीन्स और टॉप पहने दिखाई दे रही हैं. उर्फी ने हल्का ब्लू रंग का टॉप और जीन्स पहना हुआ है. इस फोटो में वो बेहद ही बोल्ड लग रही हैं.