Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2294356
photoDetails0hindi

आखिर कौन सी है दुनिय की सबसे छोटी चिड़िया

Smallest Bird: दुनिया में कई अलग-अलग साइज के पशु-पक्षी होते हैं. इनमें से कुछ मोटे तो कुछ पतला होते हैं. वहीं कोई बड़ा तो कोई बहुत छोटा होता है. क्या आप दुनिया की सबसे छोटी चिड़िया के बारे में जानते हैं. आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी चिड़िया के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 

1/5

दुनिया में कई तरह के पशु-पक्षी होते हैं. हम अपने आस-पास कई अलग-अलग तरह के पशु- पक्षियों को देखते हैं. यह दिखने में बेहद ही सुंदर होते हैं, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे छोटे पक्षी के बारे में जानते हैं.

2/5

बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी चिड़िया हमिंगबर्ड है. वहीं इसको हम गंजन के नाम से भी जानते हैं. इस पक्षी की लंबाई लगभग 2-2.5 इंच ही होती है. इसका वजन भी 2 ग्राम से लेकर 20 ग्राम तक होता है.

3/5

वहीं एक हमिंगबर्ड की उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष ही होती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि ये खड़े-खड़े ही कहीं भी सो लेते हैं. साथ ही यह आगे और पीछे दोनो तरफ उड़ सकते हैं. 

 

4/5

वहीं एक  हमिंगबर्ड का पंख प्रति सेकंड में लगभग 70 बार फड़फड़ाते हैं. साथ ही जब यह डाइव मारती है तो 1 सेकेंड में 200 बार तक अपने पंख फड़फड़ा सकती है. 

 

5/5

बता दें कि  हमिंगबर्ड का दिल 1200 बार धड़कता  है. वहीं इनके पैर बेहद ही छोटे होते हैं.