Rishi Sunak Akshata Murthy Akshardham Visit Photos: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्सर हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था को दिखाते हुए नजर आते हैं. एक बार फिर G20 समिट के लिए भारत पहुंचे सुनक का हिंदू प्रेम सामने आया, जब वो बारिश के बीच पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की मंदिर में दर्शन करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
शनिवार को ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर दर्शन करने के लिए जाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद वो रविवार सुबह मंदिर पहुंचे.
ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और 7 बजकर 43 मिनट पर मंदिर से निकले. PM सुनक ने 52 मिनट का समय मंदिर परिसर में व्यतीत किया.
मंदिर में बारिश के बीच ऋषि सुनक ने नंगे पैर चलते हुए भी नजर आए, इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ विशेष पूजा-अर्चना की.
ऋषि सुनक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अपनी कलाई पर रक्षा सूत्र भी बंधवाया.
मंदिर में पूजा के बाद ऋषि सुनक ने पूरा अक्षरधाम मंदिर देखा और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया गया.
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक के अनुसार, पूजा के दौरान उन्होंने ऋषि सुनक में किसी राजकीय नेता या प्रधानमंत्री की नहीं, बल्कि एक भक्त की छवि देखी.