Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1774636
photoDetails0hindi

Rekha Barbie Looks: AI ने जनरेट किया Rekha का बार्बी डॉल लुक, क्या आपने देखीं तस्वीरें?

Rekha Barbie Looks: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत हैं. इतना ही नहीं हर कोई उनकी खूबसरती का दिवाना है और रेखा की एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में उनका बार्बी (Barbie) का लुक सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.

1/11

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा लेटेस्ट फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल.

2/11

इन तस्वीरों में रेखा बार्बी डॉल बन बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं.

3/11

रेखा की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

4/11

पॉपुलर एक्ट्रेस रेखा के बार्बी डॉल वाले लुक ने किया सबको हैरान कर दिया है.

5/11

इन फोटो में रेखा को छोटी कैप लगाए तो कभी शॉर्ट ड्रेस में देखा जा सकता है.

6/11

इन सभी तस्वीरों में रेखा काफी प्यारी लग रही हैं.

7/11

रेखा के इस नए फोटोशूट में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है.

8/11

रेखा के बार्बी डॉल के फैंस दीवाने हो गए हैं और जमकर रेखा की तारीफ कर रहे हैं.

9/11

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा 68 साल की उम्र में भी अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं.

10/11

रेखा ने कुछ दिनों पहले ही वोग अरेबिया के लिए फोटोशूट करवाया था. उनके इस लुक ने खूब चर्चा बटौरी.  

11/11

रेखा की इन तस्वीरों को AI ने जनरेट किया है.