Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1978010
photoDetails0hindi

PM मोदी ने तेजस फाइटर प्लेन में भरी उड़ान, सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ शेयर किया अनुभव

PM Narendra Modi in Tejas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी, जिसके बाद PM ने सोशल मीडिया पर अपनी इस उड़ान का अनुभव साझा किया. PM ने इसे गजब का अनुभव बताते हुए DRDO, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ ही समस्त भारतवासियों को शुभकामनाएं दी. 

 

1/6

PM मोदी ने तेजस में उड़ान भरने के बाद कहा कि इस उड़ान के बाद देश की स्वदेशी क्षमताओं पर मेरा भरोसा और बढ़ गया है. 

 

2/6

PM मोदी ने कहा कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. 

 

3/6

तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डेवलप किया है, जो सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है. 

 

4/6

आपको बता दें कि 4 जनवरी 2001 को पहली बार तेजस ने आसमान में उड़ान भरी थी, तब तत्कालीन PM अटल बिहारी बाजपेयी ने इसे तेजस नाम दिया था. 

 

5/6

साल 2016 में 2 तेजस विमान को वायुसेना स्क्वॉड्रन में शामिल किया गया था.

 

6/6

रक्षा क्षेत्र में देश को मजबूती देने के लिए अब हल्के लड़ाकू विमान LCA MARK 2 (तेजस एमके 2) और स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) की पहली दो स्क्वॉड्रन के इंजन देश में ही बनाने का फैसला लिया गया है.