Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2527767
photoDetails0hindi

Noida Metro: नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो सफर होगा आसान, बनेंगे नए 11 स्टेशन

Noida Metro News: शुक्रवार को नोएडा से ग्रेनो वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो लाइन की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई है. यह निर्णय सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. इस रूट पर कुल 11 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे. यह रूट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन होगा, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे. वर्तमान में, सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है.

Noida Aqualine Metro

1/5
Noida Aqualine Metro

Noida Aqualine Metro: इस नई मेट्रो लाइन के चालू होने से 130 मीटर रोड पर लग रहे जाम में कमी आने की उम्मीद है. इससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि यात्रियों को भी समय की बचत होगी. 

 

Metro Project

2/5
Metro Project

Metro Project: इस मेट्रो प्रोजेक्ट का ट्रैक 17.435 किमी लंबा होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस परियोजना के लिए 394 करोड़ रुपए भारत सरकार और 394 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी. 

 

Aqua Line Metro

3/5
Aqua Line Metro

Aqua Line Metro: इस पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण की लागत लगभग 2991 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है, जो पहले 2197 करोड़ रुपए थी. अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो की शुरुआत में इस रूट पर करीब सवा लाख राइडरशिप रहने की उम्मीद है. संशोधित DPR में मेट्रो का रूट पहले के मुकाबले करीब ढाई किलोमीटर लंबा है। पहले 14.958 किलोमीटर का रूट बनाया गया था, जो अब 17.435 किलोमीटर लंबा हो गया है.

 

Delhi Metro Blue Line

4/5
Delhi Metro Blue Line

Delhi Metro Blue Line: इस नए रूट पर सेक्टर-61 स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ब्लू और ग्रेनो वेस्ट जाने वाली एक्वा मेट्रो लाइन जुड़ जाएगी. इससे यात्रियों को मेट्रो बदलने के लिए नीचे उतरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

 

Noida Metro Station List

5/5
Noida Metro Station List

Noida Metro Station List: इस रूट पर बनने वाले मेट्रो स्टेशनों में शामिल हैं: सेक्टर-51, सेक्टर-61, सेक्टर-70, सेक्टर-122, सेक्टर-123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 इकोटेक, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा और नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा.