Delhi to kedarnath Dham: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच हाल ही में पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहु्ंचे थे. वहीं अब मनीष सिसोदिया भी भगवान के दन माथा टेकने पहुंचे हैं. मनीष सिसोदिया बाबा केदारनाथ धाम दर्शन केलिए पहुंचे हैं.जिसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर दी और साथ ही फोटोज भी शेयर की.
मनीष सिसोदिया ने फोटो शेयर कर लिखा कि यहां हिमालय की ऊंचाइयों में, अनादि-अनंत शिव की ऊर्जा हर सांस में महसूस होती है. उन्होंने कहा कि ध्यान और प्रार्थना के दौरान, अपने भीतर स्थिरता और आत्मिक शांति का दिव्य अनुभव हुआ, जो जीवन के हर संघर्ष में धैर्य और साहस बनाए रखने के लिए ज़रूरी है. स्थिरता का यह दिव्य अनुभव ही शायद शिव है.
मनीष सिसोदिया ने फोटो शेयर कर लिखा कि यहां हिमालय की ऊंचाइयों में, अनादि-अनंत शिव की ऊर्जा हर सांस में महसूस होती है. उन्होंने कहा कि ध्यान और प्रार्थना के दौरान, अपने भीतर स्थिरता और आत्मिक शांति का दिव्य अनुभव हुआ, जो जीवन के हर संघर्ष में धैर्य और साहस बनाए रखने के लिए ज़रूरी है. स्थिरता का यह दिव्य अनुभव ही शायद शिव है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे वातावरण में हर तरफ भगवान शिव की उपस्थिति को मैंने केवल एक विचार या सिद्धांत के रूप में नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत अनुभव के रूप में महसूस किया. साथ ही कहा कि कुछ समय ध्यान में बैठकर मैंने देश के हर नागरिक की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
हाल ही में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे. इसके बाद अब विधायक मनीष सिसोदिया केदारनाथ धाम बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
बता दें कि मनीष सिसोदिया पर 17 अगस्त 2022 को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. 26 फरवरी 2023 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद 8 अगस्त 2024 को वे जमानत पर जेल से बाहर आए थे.