Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1241209
photoDetails0hindi

दिल्ली-गुरुग्राम का सफर होगा आसान, रिंग रोड-धौला कुआं के जाम से भी मिलेगी निजात

आज से बेनिटो जुआरेज अंडरपास सर्वाजनिक आवाजाही के लिए खोल दिया. इस अंडरपास के बन जाने से रिंग रोड और धौला कुंआ पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इसका उद्धाघटन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया. 

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किया उद्धाटन

1/6
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किया उद्धाटन

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के एक और अंडरपास को शुरू कर रहे हैं. ये पहला अंडरपास है जो Y शेप का है. ऐसा खूबसूरत अंडरपास बनाने के लिए PWD को बधाई. 

गुरुग्राम-दिल्ली वालों को फायदा

2/6
गुरुग्राम-दिल्ली वालों को फायदा

इसका फायदा आसपास के लोगों को होगा ही, लेकिन गुरुग्राम-दिल्लीवाले लाखों लोग भी लाभांवित होंगे. सुबह के वक़्त गुरुग्राम से दिल्ली आने के लिए खोला जाएगा और शाम में दिल्ली से गुरुग्राम के लिए खोला जाएगा.

डीजल-पेट्रोल की होगी बचत

3/6
डीजल-पेट्रोल की होगी बचत

Y अंडरपास बनने से 2181 लीटर डीजल-पेट्रोल की सालाना बचत होगी. ईंधन के अलावा प्रदूषण भी कम होगा. 5 हज़ार किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड कम निकेलगी. करोड़ों लोगों को हर साल इससे फायदा होगा. 

सड़के होनी चाहिए खूबसूरत

4/6
सड़के होनी चाहिए खूबसूरत

सिसोदिया ने कहा कि सीएम केजरीवाल का सपना है स्कूल अस्पताल शानदार होने चाहिए. उनका दूसरा सपना है कि दिल्ली की सड़कें शानदार होनी चाहिए. सड़कें खूबसूरत भी हों. नगर निगम जब हाथ में आएगा तो उसे भी शानदार करेंगे. PWD की 1400 किलोमीटर की सड़क को खूबसूरत बनाने की जिम्मेदारी उनकी है.

सड़कों के डिजाइन होने चाहिए खूबसूरत

5/6
सड़कों के डिजाइन होने चाहिए खूबसूरत

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह के अंडरपास से डिज़ाइन खूबसूरत किए जाएं. नारायणा से सत्य निकेतन की सड़क खूबसूरत कर रहे हैं. 

MCD भी आएगी हमारे हाथ-सिसोदिया

6/6
MCD भी आएगी हमारे हाथ-सिसोदिया

धीरे-धीरे 1400 किलोमीटर सड़कों को खूबसूरत कर देंगे. लोग एमसीडी की सड़क की जिम्मेदारी हमें देंगे.