Kurukshetra Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से 'INDIA' गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने रादौर विधानसभा के गांव एवं वार्ड में चुनावी यात्रा की. इस दौरान उनके साथ विधायक बिशन लाल सैनी, उनके पुत्र विशाल सैनी, अर्जुन सिंह धौरंग, रणधीर अलीपुरा, अनिल पंजेटा, सतीश सांगवान, शिव दास, अमरजीत शर्मा, संग्राम राणा, उमेश बुबका, राजकुमार खुर्दबन और जयकिशन शर्मा मौजूद रहे.
डॉ. सुशील गुप्ता ने अपनी चुनावी यात्रा गांव घेसपुर से शुरू की, इसके बाद वे गांव खुर्दबन में लोगों से मिले. वहां से गांव पोटली में ग्रामीणों से रूबरू हुए. इसके बाद गांव भगवानपुर में पहुंचे. यहां से गांव धोलरा, सांगीपुर, बापौली, बुबका और रादौर के वार्ड नंबर 9 और 10 में पहुंचकर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों और महिलाओं का आशीर्वाद लिया और 'INDIA' गठबंधन को जिताने की अपील की.
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है. भाजपा देश को तानाशाही के रास्ते पर ले जाना चाहती है. मैं जनता से अपील करता हूं कि इस ऐतिहासिक चुनाव में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए ही करें वोट. आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दो सिटिंग मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया हो. भाजपा ने चुनाव प्रचार से दूर रखने के लिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.
सुशील गुप्ता ने कहा कि जब से इंडिया गंठबंधन कुरुक्षेत्र से चुनाव प्रचार में उतरा है, तब से हम कुरुक्षेत्र के गांव-गांव में जा रहे हैं. सभी गांव में भाजपा के प्रति रोष देखने को मिल रहा है. कुछ लोगों ने पोस्टर लगा रखे हैं कि इस गांव में भाजपा वालों की एंट्री नहीं है. इस माहौल के देखते हुए भाजपा के नेता टिकट लेने को तैयार नहीं थे, क्योंकि वह जानते हैं कि यदि भाजपा की टिकट ली तो उनका गांवों में घुसना मुश्किल हो जाएगा.
सुशील गुप्ता ने कहा कि जब भाजपा को चुनाव लड़ाने के लिए लोग नहीं मिल रहे थे तो भाजपा ने पैराशूट से दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार लाकर चुनावी मैदान में उतारा. जिस व्यक्ति को देश के प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लुटेरा कहा और 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपए का कोयला चोर बताया आज उसी व्यक्ति को भाजपा अपना कोहिनूर बता रही है. इस वजह से भाजपा में अंदरुनी कलह है और भाजपा के कार्यकर्ता उस व्यक्ति का बायकॉट कर रहे हैं.
हरियाणा के गांवों में भाजपा के उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है, क्योंकि कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता भाजपा की असलियत समझ चुकी है. जनता के सामने भाजपा का दोहरा चरित्र पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है. उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल भाजपा की वाशिंग मशीन में धुल गए है अब वो कोयला चोर नहीं कोहिनूर हो चुके हैं. नवीन जिंदल जवाब दें कि उनकी कंपनी ने 200 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड क्यों खरीदे. नवीन जिंदल ने 200 करोड़ रुपए उस पार्टी को दिए, जो उन्हें चोर कहते थे. उन 200 करोड़ रुपए के बदले में नवीन जिंदल को स्टील और माइनिंग का सरकारी ठेका मिला.
भाजपा एक तरह से वसूली गैंग का काम कर रही है. भाजपा नवीन जिंदल को ED और CBI का डर दिखाकर चुनाव में ले आई है. नवीन जिंदल जानते हैं कि इस बार कुरुक्षेत्र से उनकी जमानत जब्त होने वाली है. उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल को दो विकल्प दिए गए थे कि या तो यहां से चुनाव लड़ो या जेल जाओ. कुरुक्षेत्र की जनता समझ रही है कि भाजपा किस प्रकार चंदे का धंधा चला रही है. जो भ्रष्टचारी भाजपा के हिसाब से काम करेगा उसको लोकसभा और राज्यसभा की टिकट मिलगी और जो ईमानदारी से भाजपा के खिलाफ आवाज उठाएगा उसको जेल मिलेगी, यही भाजपा को पैटर्न है. अब देश और प्रदेश की जनता भाजपा से पूरा हिसाब लेगी. हरियाणा में इंडिया गठबंधन भाजपा का 10-0 से सूपड़ा साफ करेगा.