Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर समेत दिल्ली के कई इलाको में आने वाले 2 घंटों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने इसके बारे में जानकारी साझा की है.
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने जानकारी साझा की है कि दिल्ली-एनसीआर समेत कई अन्य इलाकों में दो घंटों में तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही बूंदाबांदी की भी संभवना जताई जा रही है.
दिल्ली Regional Weather Forecasting Center की ओर से जानकारी साझा की गई है कि आने वाले दो घंटों में दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, गुरुग्राम समेत कई इलाकों में आंधी और बारिश आने वाली है.
इन इलाकों में दिल्ली का यानगर, डेरामंडी, गुरुग्राम, हरियाणा के कोसली में 30-40 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही बारिस या फिर बूंदाबांदी होंगी.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार गर्मी परेशान कर रही है. मार्च महीने से ही इस इलाके में तेज गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, अब अगर बारिश होती है तो लोगों को अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी की वजह से राहत मिलेगी. इसके पहले भी मौसम ने करवट ली थी तो हरियाणा में ओले पड़े थे. साथ ही बारिश हुई थी.