Shree Krishna Janmasthami: कल यानी 6 सितंबर को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाने वाला है. कृष्ण भक्तों के लिए ये त्यौहार काफी उत्साह से भरा होता है. कहा जाता है कि कृष्ण बेहद सौंदर्यवान थे. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. रिल लाइफ के उन चेहरों के बारे में जिन्होंने कृष्ण को पर्दे पर जिंदा कर दिया और उन्हें काफी सराहना मिली.
सर्वदमन डी बनर्जी ने 'श्री कृष्णा' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी. इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी. कृष्ण के रूप में सर्वदमन डी बनर्जी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था. जिससे उनकी छवि दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध हुई. बता दें कि कृष्ण का किरदार उनके करियर की सबसे बड़ी कमाई मानी जाती है.
स्टार प्लस पर आने वाला शो महाभारत में श्री कृष्ण के किरदार में सौरभ राज जैंन ने काफी बढ़िया अभिनय किया था. सौरभ राज जैन को नई पीढ़ी का कृष्ण भी कहा जाता है. सौरभ राज जैन की आवाज आज भी भारतीय घरों में सुनी जाती है.
सुमेध मुदगलकर ने टीवी 'राधाकृष्ण' में कृष्ण भगवान का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक में उनके अभिनय के कारण उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है.
टीवी सीरीज 'द्वारकाधीश-भगवान श्री कृष्ण' में विशाल करवाल ने भगवान कृष्ण की भूमिका को अदा किया था. इस टीवी सीरीज ने उनकी पहचान बनाने में काफी मदद की है. 'द्वारकाधीश-भगवान श्री कृष्ण' टीवी सीरीज में उनके अभिनय के कारण उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली.
नितीश भारद्वाज जीवंत टीवी शृंखला महाभारत में कृष्ण का किरदार अदा किया था. ऐसा कहा जा सकता है कि नितीश भारद्वाज ने ही टीवी स्क्रीन पर लोगों को कृष्ण का दर्शन कराया था.