Haryana News: हरियाणा में हर रविवार राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आज यह कार्यक्रम पंचकूला में आयोजित किया गया. इसकी कुछ तस्वीरें सीएम नायब सैनी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. आइए आपको इसकी एक झलक दिखाते हैं.
सीएम नायब सैनी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हर रविवार को होने वाला कार्यक्रम "राहगीरी" उत्सव, उल्लास, फिटनेस और वैलनेस का एक सफल अभियान बनता जा रहा है.
आज पंचकूला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी सम्मिलित हुए और पंचकूलावासियों की ऊर्जा एवं उत्साह के साक्षी बने. साथ ही सीएम नायब सैनी तलवार लहराते भी नजर आए.
रविवार को इस राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाएं शामिल हुईं. पंचकूला के लोगों को भी इस प्रयास से बहुत आनंद महसूस हुआ.
इसी के साथ ही सीएम नायब सैनी के साथ ही हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
हरियाणा मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राहगीरी कार्यक्रम में साइकिल चलाई और फिटनेस का मूल मंत्र दिया.
सीएम ने कहा कि आपका रविवार अगर "राहगीरी" से आरम्भ हो तो पूरा सप्ताह ऊर्जा और शक्ति से भरा रहता है.
इसी के साथ ही राहगीरी कार्यक्रम में मनोरंजन को लेकर भी नृत्य और हरियाणा लोक डांस की भी प्रस्तुति की गई.