Guru Purnima 2024: हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन वेदव्यास का जन्म हुआ था. इस कारण से ही इस दिन को व्यास पूर्णिमा में भी कहा जाता है. यह दिन गुरुओं को समर्पित किया जाता है.
Guru Purnima 2024: हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन वेदव्यास का जन्म हुआ था. जो हिंदू महाभारत के लेखक और पात्र दोनों थे. इस दिन को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी कहा जाता है.
Guru Purnima 2024 Date: गुरु पूर्णिमा का दिन गुरुओं को समर्पित किया जाता है. इस साल गुरु पूर्णिमा का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा. इस दिन गंगा स्नान और दान किया जाता है.
Guru Purnima: यह दिन गुरु-शिष्य के लिए खास होता है. इस दिन शिष्य अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते हैं. वहीं कई शिष्य तो इस दिन अपने गुरुओं की पूजा भी करते हैं.
Guru Purnima Date and Timing: इस साल गुरु पूर्णिमा तिथि 21 जुलाई को सुबह 5.57 बजे से शुरू होकर शाम 7.09 बजे तक रहेगी.
Guru Purnima Vrat: इस दिन शुभ मुहूर्त में स्नान दान करने और पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है और साथ ही व्रत भी रखा जाता है.