राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को शाम को बारिश हुई. भीषण गर्मी से जूझ रहे शहर को बारिश से राहत मिली. दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है.
बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं और आंधी के चलने के बाद झमाझम बारिश हुई. जिससे दिल्लीवालों ने थोड़ी राहत की सांस ली हैं.
दिल्ली में जहां लोग गर्मी से परेशान थे वहीं आजादपुर में तेज बारिश हुई है. वहीं तिलक नगर में बारिश आने से लोगों को राहत जरूर मिली है.
जहां लोग गर्मी से परेशान हो रहे थे. वहीं आज से थोड़ा मौसम में परिवर्तन आया हैं. आज तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था, बारिश के होने से तापमान में थोड़ी गिरावट भी आई है.
वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया. यह अलर्ट 6 जून तक जारी रहेगा. 6 जून को दिल्ली में धूल भरी आंधी या तूफान आने का अनुमान है, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा.