दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर के महीने में भी गर्मी का सामना करने के बाद लोग ब्रेसवी से ठंड का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में जल्द ही मौसम करवट लेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
दिल्ली एनसीआर में15 नवंबर तक मौसम में कोई भी बदलाव होने की संभावना काफी कम है. दिल्ली-एनसीआर में 5 नवंबर के बाद तापमान में हल्की-फुल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.
15 नवंबर के बाद दिल्ली में तापमान गिर सकता है और ठंडी हवाएं चलने की उम्मीद है. दिसंबर और जनवरी का महीना काफी ठंडा होने का अनुमान है.
आज गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. यानी की गाजियाबाद में आज मौसम ठंडा रहने वाला है. रात को भी लोगों को ठंड का अहसास होगा, जबकि दिन में 26 डिग्री रहने की वजह से लोगों को ठंड महसूस हो सकती है.
वहीं गुरुग्राम में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, वहीं नोएडा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आज यानी की बुधवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं शाम के समय हल्की ठंडी हवाएं भी चल सकती है.