Gaffar Market: जब शॉपिंग की बात आती है तो लोगों के दिमाग में दिल्ली का नाम आता है, क्योंकि दिल्ली के मार्केट देशभर में फेमस हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे जो चीप गैजेट़स के लिए फेमस है
जब भी किसी तरह की शॉपिंग की बात आती है तो लोग दिल्ली का रुख करते हैं. दिल्ली को शॉपिंग के लिए देश-विदेश तक फेमस है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि अगर किसी को गैजेट्स लेना हो तो कहां से लें.
ये कोई और नहीं बल्कि दिल्ल का गफ्फार मार्केट है. यह देश का 70 वर्ष पुराना बाजार है. यहां पर फोन एक्सेसरीज बहुत ही कम रेट में मिल जाते हैं. जिस आईफोन के लोग दिवाने होते हैं वह उन्हें शोरूम में 40 हजार तक का मिलता है, लेकिन यहां 6000 से 10,000 के बीच मिल जाता है.
गफ्फार मार्केट 1952 के दौरान अस्तित्व में आया था. ऐसा कहा जाताा है कि इस बाजार का नाम अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर पड़ा था. अब्दुल गफ्फार पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे. इतना ही नहीं यह पहले गैर भारतीय थे, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था.
अब्दुल गफ्फार खान को महात्मा गांधी से बहुत लगाव था. यही कारण था कि इन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में बहुत मदद की. अब्दुल गफ्फार खान को सीमांत गांधी के नाम से जाना जाता था
गफ्फार मार्केट को डुप्लीकेट फोन का बड़ा मार्केट कहा जाता है. यहां पर मोबाइल 10 गुना कम रेंज में मिल जात हैं, लेकिन इस बात का पता नहीं होता कि यह ओरिजिनल होंगे या नहीं.
इतना ही नहीं जो मोबाइल कवर आपको 200 रुपये के मिलते होंगे वो यहां पर आपको 10 रुपए में मिल जाएंगे. यहां पर आपको पावरबैंक, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, मोबाइल चार्जर, ईयरफोन, हेडफोन, डाटा केबल, बैटरी और अन्य एक्सेसरीज काफी कम दाम में मिल जाएंगे.