उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली के लिए के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे का आपस में एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा. यूपी में फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के अतिरिक्त एजेंसी का चयन उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने कर लिया है.
यूपीडा की बोर्ड की बैठक में बुधवार के दिन इस प्रस्ताव को पूरी तरह से मंजूरी दे दी गई है. देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले यूपी में सड़कों का नेटवर्क काफी तेजी से फैलाया जा रहा है.
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव जारी किया गया है. सीएम योगी की मंशा के रूप में सभी एक्सप्रेसवे को जोड़ने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है. वहीं इसके साथ-साथ बलिया लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण भी किया जा रहा है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे की जरूरत पड़ेगी. जिसके जरिए एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे. लगभग 60 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेसवे के संबंध में सभी विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी.
प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार देखा जाए तो चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे चार लेन के साथ और 14 किलोमीटर होगा. इसी संबंध में डीपीआर तैयार करने के लिए रेडेकॉन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और एनवी प्रोजेक्ट्स कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है.