Panchkula Crime: पॉश क्लब में सुबह 4 बजे चले डंडे और तलवारें, वेटर को 100 मीटर तक गाड़ी से घसीटा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1948457

Panchkula Crime: पॉश क्लब में सुबह 4 बजे चले डंडे और तलवारें, वेटर को 100 मीटर तक गाड़ी से घसीटा

पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब में नाईट पार्टी के बाद सुबह 4 बजे क्लब के बाउंसरों और पार्टी करने वाले युवकों में जमकर लात, घुसे, डंडे और तलवारें चलने का मामला सामने आया. बता दें कि दो युवक तीन युवतियों के साथ पार्टी करने आए थे.

Panchkula Crime: पॉश क्लब में सुबह 4 बजे चले डंडे और तलवारें, वेटर को 100 मीटर तक गाड़ी से घसीटा

Panchkula Crime News: पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब में नाईट पार्टी के बाद सुबह 4 बजे क्लब के बाउंसरों और पार्टी करने वाले युवकों में जमकर लात, घुसे, डंडे और तलवारें चलने का मामला सामने आया. बता दें कि दो युवक तीन युवतियों के साथ पार्टी करने आए थे. उसी दौरान बिल को लेकर वहां क्लब के संचालकों के साथ युवकों की बहस हो गई. जिसके बाद बीच-बचाव करने आए बाउंसरों के साथ भी हाथापाई हुई.

कल्ब में लड़ाई होने पर दर्जनभर लोगों को बुलाया
बाउसरों से हाथापाई होने के बाद आरोपी युवकों ने कुछ अन्य युवकों को फोन करके मौके पर बुला लिया. दो गाड़ियों में सवार करीब दर्जनभर युवकों ने डंडों और तलवारों से बाउंसरों और क्लब के लोगों के ऊपर हमला कर दिया. झगड़े के दौरान आरोपी युवक बिल के पैसे लेने आए क्लब के एक वेटर को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR Schools Closed: फरीदाबाद में 5वीं तक के बच्चों के ये स्कूल नहीं हुए बंद

भाग रहे लोगों को वेटर ने रोकने की कोशिश की, गाड़ी पर 100 मीटर तक घसीटता गया
जब झगड़ा बढ़ने लगा तो युवकों ने युवतियों के साथ मौके से भागने की कोशिश कि तब एक जयंत नामक वेटर ने बिल के पैसे लेने के लिए गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो गाड़ी में सवार लोगों ने करीब 100 मीटर तक गाड़ी के बोनट से उसे घसीटते हुए ले गए.

झगड़े के दौरान तलवार लहराती नजर आईं
100 मीटर तक घसीटे जाने के बाद वेटर जयंत को काफी चोटिल हो गया. उसके दोनों हाथ की हड्डी टूट गई और पैर में भी फैक्टर हुआ, जिसका इलाज पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि झगड़े के दौरान युवतियां भी तलवारे लहराती नजर आई.

Input: Divya Rani