दिल्ली के OYO होटल हुई फायरिंग, कमरे के अंदर घुसकर युवक ने महिला को मारी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1453332

दिल्ली के OYO होटल हुई फायरिंग, कमरे के अंदर घुसकर युवक ने महिला को मारी गोली

हाल ही में दिल्ली के नरेला से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां OYO होटल रुम में एक युवक ने महिला की गोली मार के हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद को घायल कर लिया, जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जानें क्या है पूरा मामला.

दिल्ली के OYO होटल हुई फायरिंग, कमरे के अंदर घुसकर युवक ने महिला को मारी गोली

नीरज शर्मा/नई दिल्लीः दिल्ली के नरेला से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां OYO होटल के रुम में युवक ने महिला की गोली मार के हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद को भी घायल कर लिया, जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जहां उसकी पहचान प्रवीन करीबन 40 साल के रुप में हुई है. बता दें कि ये OYO होटल नरेला की रिहाईशी एरिया में है. जो की पूरी तरह से इल लीगल है.

ऐसे में यहां के लोग अब तक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं इस पूरे मामले में फिलहाल अभी मृतक महिला की पहचान नहीं हो पायी है, लेकिन जिस तरह से OYO होटल में रुम के अंदर जाकर महिला की हत्या की गई. ऐसे में सवाल ये की जो हथियार था वो लाइसेंसी था या नहीं फिलहाल ये जांच का विषय बना हुआ है.