Haryana: राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे थे, घर से बाहर निकले पता लगा कि भारत पहले ही जुड़ा है: ओ पी धनखड़
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2062226

Haryana: राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे थे, घर से बाहर निकले पता लगा कि भारत पहले ही जुड़ा है: ओ पी धनखड़

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में बीजेपी द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कमल यादव बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मन्दिर परिसर में झाड़ू लगाते हुए दिखे. 

 

Haryana: राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे थे, घर से बाहर निकले पता लगा कि भारत पहले ही जुड़ा है: ओ पी धनखड़

Haryana: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,  कांग्रेसियों को भी राम लला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. अब इसी को लेकर सभी कांग्रेसी दुविधा में है कि उन्हें न तो माया मिली और न ही राम मिले. ओम प्रकाश धनखड़ आज गुड़गांव के श्री शीतला माता परिसर में सफाई अभियान की शुरूआत कर रहे हैं. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल यादव सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आज यह अवसर आ गया है जब राम लला अपने मूल स्थान पर विराजेंगे. 22 जनवरी को उन्होंने लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को कुछ ही लोगों को अयोध्या जाने की अनुमति होगी, लेकिन हर कोई इसके बाद भी एक बार अयोध्या अवश्य जाए. धनखड़ ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले वह भारत जोड़ा यात्रा निकाल रहे थे, जब वह घर से बाहर निकले तो पता लगा कि भारत तो पहले ही जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Shivam Dube: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने बताया, वह इस वजह से खेल पाते हैं बड़े-बड़े शाट्स

वहीं राहुल अब पूर्व से पश्चिम की ओर न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. अब उन्हें यह भी पता लग जाएगा कि भारत में न्याय पालिका पहले से ही संवेदनशील है, जिससे हर व्यक्ति को न्याय मिल रहा है. वहीं इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरबीर ने कहा कि, पूरे देश में मंदिरों की सफाई का कार्य चल रहा है. मंदिर हमारी धार्मिक आस्था का केंद्र है. पूरे देश की निगाहें इन दिनों अयोध्या पर टिकी हुई हैं. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह भी अपने घर व आसपास के मंदिरों में सफाई करें और 22 जनवरी को होने वाले राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंदिरों में दिए जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाएं.

फिलहाल राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर देशवासी का उत्साह देखने को मिल रहा है. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद भी लोग सुबह मंदिरों में पहुंचकर सफाई अभियान चला रहे हैं ताकि 22 जनवरी को पूरे देश में एक बार फिर दीपावली मनाई जा सके.
Input: Yogesh kumar