Nuh Violence: हिंसा के बाद नूंह में समान्य हुए हालात, 13 दिनों बाद इंटरनेट सेवा बहाल, स्कूल-कॉलेज भी खुले
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1823975

Nuh Violence: हिंसा के बाद नूंह में समान्य हुए हालात, 13 दिनों बाद इंटरनेट सेवा बहाल, स्कूल-कॉलेज भी खुले

Haryana News: ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के 13 दिनों बाद नूंह में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. साथ ही स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को भी फिर से खोल दिया गया है.

Nuh Violence: हिंसा के बाद नूंह में समान्य हुए हालात, 13 दिनों बाद इंटरनेट सेवा बहाल, स्कूल-कॉलेज भी खुले

Haryana News: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के 13 दिनों बाद प्रशासन ने जिले के सभी क्षेत्रों नें इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है. साथ ही 14 और 15 अगस्त को लोगों को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में और ढील दी गई है. हिंसा के 13 दिन बाद अब नूंह में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी, जिससे किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जा सके. 

13 दिनों से बंद था इंटरनेट
नूंह हिंसा के बाद ही जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. इलाके में फैले तनाव को देखते हुए पहले 8 अगस्त तक इंटरनेट बंद करने का फैसला किया गया था, जिसे बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया था. अब हालात सामान्य होने के बाद 13 अगस्त रात 12 बजे के बाद जिले के सभी इलाकों में इंटरनेट सेवा फिर से शुरू हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश? देर रात इन जगहों पर बम होने की सूचना

हिंसा के बाद बंद पड़े स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को भी फिर से खोल दिया गया है. बस सेवा को शुरू कर दिया गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानियों से निजात मिल गया. इसके साथ ही अब नूंह की बाजारों में भी फिर से रौनक दिखाई दे रही है.कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद अब लोग बिना डर के अपने घरों से निकल रहे हैं और अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे हैं. 

सर्वजातीय हिंदू महापंचायत का आयोजन
नूंह में हुई हिंसा के बाद रविवार को पलवल में सर्वजातीय हिंदू महापंचायत का आयोजन भी किया गया. महापंचायत को अनुमति इस शर्त पर दी गई थी कि वहां पर कोई नफरत फैलाने वाले भाषण नहीं दिए जाएंगे. लेकिन इस बात को नजरअंदाज करते हुए महापंचायत में हेट स्पीच भी देखने को मिली. इसके साथ ही फैसला लिया गया कि एक बार फिर से नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी. महापंचायत में इसके लिए 28 अगस्त की तारीख भी तय की गई है. हालांकि, प्रशासन द्वारा 28 अगस्त को यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है. 

 

Trending news