Nuh News: कुछ लोगों को तरक्की पसंद नहीं, इसिलिए कराया मेवात में बवाल- Op Dhankhar
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1819085

Nuh News: कुछ लोगों को तरक्की पसंद नहीं, इसिलिए कराया मेवात में बवाल- Op Dhankhar

Nuh Violence News: पिछले दिनों नूंह में हुई हिंसा का ठीकरा ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर फोड़ा. कहा कुछ लोगों को किसी भी इलाके की तरक्की पसंद नहीं है. इसीलिए वह राजनीति से प्रेरित करवाकर इस प्रकार के बलवे कराते है. नूंह हिंसा में कांग्रेसियों की कुछ विडियो सामने आई है और आम आदमी पार्टी के एक स्थानीय नेता पर तो एफआईआर तक दर्ज हुई है.

Nuh News: कुछ लोगों को तरक्की पसंद नहीं, इसिलिए कराया मेवात में बवाल- Op Dhankhar

Nuh Violence: पिछले दिनों नूंह में हुई हिंसा का ठीकरा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सिर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को किसी भी इलाके की तरक्की पसंद नहीं है. इसीलिए वह राजनीति से प्रेरित करवाकर इस प्रकार के बलवे कराते है. नूंह हिंसा में कांग्रेसियों की कुछ विडियो सामने आई है और आम आदमी पार्टी के एक स्थानीय नेता पर तो एफआईआर तक दर्ज हुई है. जल्द ही सच्चाई सभी के सामने धीरे-धीरे आने वाली है. धनखड़ वीरवार को हलका बादली में भाजपा के चारों मंडलों की अलग-अलग स्थानों पर हुई बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे. 

इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. नूंह हिंसा पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि पूरे हरियाणा को पता था कि मेवात विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कुछ को तरक्की पसंद नहीं है, इसलिए उन्होंने बृजमंडल यात्रा पर पथराव कराने जैसी साजिश रची. उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला है कि इस पथराव में जोभी लोग शामिल है. उनके साथ सख्ती से निपटा जाए और जिस किसी का नुकसान हुआ है उसके नुकसान की भरपाई की जाए. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: करनाल पहुंचे राज्यपाल ने राज्य के लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

मणिपुर और नूंह में हुई हिंसा को लेकर सांसद राहुल गांधी के संसद में केन्द्र सरकार पर बोले गए तीखे जुबानी हमले को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. भारत माता थी, भारत माता है औ सदैव रहेगी. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. देश में चाहे किसी भी पार्टी का शासन रहा हो समय-समय पर हर शासनकाल में इस तरह की चुनौतियां आती है. मणिपुर और मेवात में हुई हिंसा भी एक तरह से चुनौती है. जिसे समय रहते सरकार ने हल किया है और आगे भी करती रहेगी. इस दौरान उन्होंने भाजपा के मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह इसी कार्यक्रम के तहत सभी मंडलों की बैठक लेने के लिए आए थे. 14 अगस्त को बादली हलके के हर शहीद के गांव से मिट्टी एकत्रित की जाएगी. इसी दिन हलके में तिरंगा यात्रा, कलश यात्रा निकाली जाएगी. 

इन कलश में शहीद के गांव की मिट्टी भरकर दिल्ली ले जाएगी. जिसे अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सौपा जाएगा. यहां स्वयं प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसी मिट्टी से ही दिल्ली में अमृत वाटिका बनने वाली है. उन्होंने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाने के लिए विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ-साथ शिला पट्ट लगवाने का फैसला भी सराहनीय है.

Input: सुमित कुमार