Noida News: डॉगी से बिछड़ने के बाद परिवारवाले जगह जगह पोस्टर लगाकर कुत्ते की कर रहे है तलाश कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है.
Trending Photos
नोएडा: नोएडा में एक बड़ी हैरान करने वाली घटना घटित हुई है, जिसमें अपने बच्चे को स्कूल से लेने गई महिला की पार्किंग में खड़ी कार को चोरों ने उसने मौजूद उसके पालतू कुत्ते के साथ चुरा लिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है और उसको तलाश करने कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं अपने फालतू डॉगी से बिछड़ने के बाद महिला और उसके परिवारवालों ने उसकी तलाश में जगह-जगह पोस्टर लगाकर लोगों से सहयोग मांग रहे हैं. साथ ही कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है.
बता दें कि कुत्ते का पोस्टर सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी निवासी भावना विजन ने अपने चोरी हुए डॉगी ओरियो के बिछडने के बाद लगाया. महिला ने उसकी तलाश में जगह-जगह पोस्टर लगाकर लोगों से उसकी खोज में सहयोग मांग रही है. साथ ही कुत्ते को लौटाने वाले या उसकी जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है. कुत्ते की मालकिन भावना का कहना है कि ओरियो एक शिह त्जू नस्ल (Shih Tzu) का डॉगी है, जो की टॉय डॉग ब्रीड (Toy Dog Breed) ग्रुप में शामिल है. महिला का कहना है कि ओरियो उनके परिवार का सदस्य है. वह बताती है कि 5 अप्रैल को अपने बेटे को सेक्टर-135 में श्रीराम मिलेनियम स्कूल से लेने गई थी. गाड़ी स्कूल के बाहर से दिनदहाड़े कार चोरी हो गई. कार के अंदर कुत्ता बैठा हुआ था औक चोर उसे भी ले गए.
भावना कहती है उन्होंने अपनी कार और डॉगी को काफी तलाश करने का प्रयास किया. जब नहीं मिला तो हताश हो कर कोतवाली एक्सप्रेसवे पर शिकायत दर्ज करा दी, लेकिन इस घटना से पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल ये भी है की स्कूल में हजारों बच्चे पढ़ने आते है, वहां पर इस तरह की घटना होना, पुलिस और स्कूल प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती है. जो कि अभिभावकों के लिए डर पैदा करने वाला है.