Noida Police: शिलॉन्ग से ड्रग्स लाकर NCR में सप्लाई, कूरियर से ग्राहकों तक भेजते थे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2561156

Noida Police: शिलॉन्ग से ड्रग्स लाकर NCR में सप्लाई, कूरियर से ग्राहकों तक भेजते थे

 नोएडा पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने महिला समेत इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है.

Noida Police: शिलॉन्ग से ड्रग्स लाकर NCR में सप्लाई, कूरियर से ग्राहकों तक भेजते थे

NCR News: नोएडा पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने महिला समेत इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. आरोपियों के पास से 30 किलोग्राम गांजा, 236 ग्राम चरस और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली क्रेटा कार बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स की कीमत लगभग 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है. ऐसे में यह बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान बिंटू उर्फ कालू, सतेंद्र शर्मा, संदीप कुमार, आशिफ जमाल और काजल कुमारी के रूप में हुई है. उनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए.  आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि ये शिलॉन्ग से गांजा और चरस लाकर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे.

सैकड़ों को कर चुका है सप्लाई 
गैंग का सरगना बिंटू उर्फ कालू है, जो वॉट्सऐप के माध्यम से पेमेंट लेता था. आरोपी ऑनलाइन पेमेंट मिलने के बाद कूरियर के जरिये ड्रग्स भेजते थे. यह गैंग पिछले पांच वर्षों से ड्रग्स की बिक्री में सक्रिय था और सैकड़ों लोगों को ड्रग्स सप्लाई कर चुका था. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए गैंग एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई ऑनलाइन करता था. बिंटू खुद शिलॉन्ग जाकर माल फाइनल करता था और फिर काजल और गैंग के अन्य सदस्य ऑनलाइन ऑर्डर मिलने के बाद ग्राहकों को ड्रग्स सप्लाई करते थे. 

आरोपी संदीप कूरियर का काम करता था, जबकि आशिफ और सतेंद्र सरगना बिंटू की गाड़ी चलाते थे. गैंग में काजल को रखने का उद्देश्य यह था कि कोई भी उन पर शक न करे. यह रणनीति उन्हें पुलिस की पकड़ से बचाने में मदद करती थी. 

इनपुट: एजेंसी 

ये भी पढ़ें: सर! मनचले आते-जाते फब्तियां कसते हैं और पुलिस ने... पीड़ित ने डीसी से लगाई सुरक्षा की गुहार