Noida News: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस के सामने भाई-बहन को पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2288359

Noida News: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस के सामने भाई-बहन को पीटा

Noida News: दबंगों द्वारा युवक की बहनों पर भद्दे कमेंट कर उनसे मारपीट की गई, जब भाई ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस मूक-दर्शक बनकर युवती और उसके भाई को पिटता देखती रही. 

Noida News: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस के सामने भाई-बहन को पीटा

Noida News: राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, वो आये दिन मारपीट और लूट जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला कोतवाली फेस 2 के भंगेल क्षेत्र से सामने आया, जहां मामूली कहासुनी पर कुछ दबंगों ने महिला और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की. हैरानी की बात ये है कि मारपीट पुलिस की मौजूदगी में की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में कुछ दबंग एक युवक और महिला को लाठी-डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि यह मारपीट पुलिस की मौजूदगी में चल रही है. जानकारी के मुताबिक यह घटना भंगेल गांव में रोडी बदरपुर के दुकान के सामने हुई. दबंगों द्वारा युवक की बहनों पर भद्दे कमेंट कर उनसे मारपीट की गई, जब भाई ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस मूक-दर्शक बनकर युवती और उसके भाई को पिटता देखती रही. 

ये भी पढ़ें- Delhi weather today: जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, अगले 6 दिनों तक चलेगी भीषण लू

 

वहीं इस पूर् मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी कोतवाली फेस टू ने महिलाओं पर भद्दे कमेंट करने की वजह से मारपीट होने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि भंगेल में हुई मारपीट के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है. सामान्य कहासुनी को लेकर के दो युवकों के बीच में मारपीट आरंभ हुई थी. मारपीट के बीच में घर की महिला भी आ गई, जिससे उन्हें चोट आई है. महिला से छेड़खानी किए जाने के बाद विवाद का आरंभ होने की बात गलत है, वहीं आरोपी पुलिस की हिरासत में है. शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Input- Vijay Kumar