दिल्ली में अब इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, फटाफट पढ़ें कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल
Advertisement

दिल्ली में अब इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, फटाफट पढ़ें कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल

अगर आपके पास PUC Certificate नहीं है तो आगामी 25 अक्टूबर से आपको पेट्रोल, डीजल नहीं मिलेगा. दिल्ली सरकार ने ये फैसला ठंड के समय बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए लिया है. 

दिल्ली में अब इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, फटाफट पढ़ें कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल

PUC Certificate: राजधानी दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण को कम करने के लिए कल CM केजरीवाल ने 15 सूत्रीय एक्शन प्लान जारी कर दिया है. साथ ही आज से दिल्ली में GRAP भी लागू कर दिया है. AQI के स्तर के आधार पर GRAP को 4 कैटेगरी में लागू किया जाएगा, सभी कैटेगरी में अलग-अलग प्रतिबंध होते हैं. इस बीच  पर्यावरण मंत्री ने एक और जरूरी जानकारी दी है, अगर आपके पास PUC Certificate नहीं है तो आपको पेट्रोल, डीजल नहीं मिलेगा. 

राजधानी में प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया गया ये कदम
अगर आपके पास दोपहिया या चारपहिया वाहन है तो उसका Puc Certificate होना अनिवार्य है. आगामी 25 अक्टूबर से Puc Certificate नहीं होने पर आपको पेट्रोल, डीजल नहीं मिलेगा. सरकार के द्वारा ये फैसला दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए लिया गया है. 

AQI के आधार पर दिल्ली में 4 कैटेगरी में लागू होगा GRAP, जानें कब किन चीजों पर लगेगा प्रतिबंध

क्या है सरकार का Winter Action Plan-

1. पूसा संस्थान द्वारा तैयार किए गए बायो डीकंपोजर को किसानों को मुफ्त में दिया जाएगा, जो खेत के डंठल को खत्म कर देगा. इससे किसी भी किसान को पराली नहीं जलानी पड़ेगी. 

2. धूल के प्रदूषण रोकने के लिए 6 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया जाएगा. 5,000 वर्ग फुट से अधिक वाली कंस्ट्रक्शन कंपनियों के लिए एंटी-स्मॉग गन अनिवार्य होंगे. साथ ही 586 टीमों द्वारा इनकी निगरानी की जाएगी. 

3. वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए PUC सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा. जांच के लिए 380 टीमों का गठन किया गया है. साथ ही 203 मार्गों की पहचान की गई है, जहां ज्यादा भीड़ रहती है. इन रास्तों पर भीड़ कम करने का प्रयास किया जाएगा. 

4. किसी को भी खुले में कूड़ा जलाने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए 600 से अधिक टीमों का गठन किया गया है.

5. Industrial units में पाइप प्राकृतिक गैस का उपयोग करेंगी. इसके लिए 33 टीमें गठित की गई हैं. 

6. पटाखों पर प्रतिबंध जारी रहेगा, इसके लिए  200 से अधिक टीमें गठित की गई हैं. 

7. IIT-कानपुर के साथ दिल्ली में प्रदूषण के सभी कारणों का डेटा एकत्रित किया जा रहा है.

8. अब तक लगभग 8,500 पर्यावरण मित्र बनाए जा चुके हैं, जो लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं वो 8448441758 मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं.  

9. इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निदान के लिए ई-वेस्ट पार्क बनाया जा रहा है.

10. green cover को बढ़ाने के लिए सरकार ने इस साल 42 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा था. पहले चरण में 33 लाख पेड़ लगाए जा चुके हैं 15 अक्टूबर से शेष 9 लाख पेड़ लगाए जाएंग. 

11. 3 अक्टूबर से ग्रीन वार रूम की शुरुआत होगी जो प्रदूषण का एनालिसिस करके आगे का प्लान तैयार करेगा. 

12. दो साल पहले एक ग्रीन दिल्ली ऐप बनाया था, अब तक, 53,000 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका 90 प्रतिशत समाधान हुआ. आप भी इस पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. 

13. 13 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है, जहां नजर रखकर प्रदूषण को रोकने के उपाय किए जाएंगे. 

14. हमेशा की तरह GRAP लागू किया जाएगा. 

15. सभी पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर प्रदूषण से निपटने की कोशिश करेंगे
 

Trending news