New Year 2024 Advisory: आज रात से दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की 250 टीमें रहेंगी तैनात, CP में नहीं मिलेगी एंट्री
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2035844

New Year 2024 Advisory: आज रात से दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की 250 टीमें रहेंगी तैनात, CP में नहीं मिलेगी एंट्री

New Year 2024 Celebration Advisory: ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर खुद गाड़ी चलाने के बजाय कैब या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. DMRC से अपील की जाएगी कि 31 दिसंबर की रात मेट्रो की सर्विस थोड़ी देर के लिए और बढ़ा दी जाए, ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें. 

New Year 2024 Advisory: आज रात से दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की 250 टीमें रहेंगी तैनात, CP में नहीं मिलेगी एंट्री

New Year 2024 Celebration Advisory: अगर आप भी न्यू ईयर ईव पर जश्न बनाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि, अगर आपने जोश में होश गंवाकर ट्रैफिक रूल तोड़ा तो आपको नए साल की रात आपको थाने में गुजारनी पड़े. नए साल पर सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है.

दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) एस.एस. यादव ने हिदायत देते हुए कहा है कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई या सड़कों पर स्टंटबाजी की या कोई और ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा इसके लिए 31 दिसंबर की शाम से ही पूरी दिल्ली में कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे. इस दौरान, ट्रैफिक पुलिस, जिला पुलिस और PCR की टीम जगह-जगह चेकिंग के लिए मौजूद रहने वाली है. इसी के साथ पेट्रोलिंग टीम सड़कों पर गश्त करती नजर आएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी.

ये भी पढ़ेंः New Year restrictions: नए साल के जश्न में मेट्रो डाल सकती है खलल! 31 दिसंबर को घर से निकलने से पहले पढ़ें ये एडवाइजरी

दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ने आगे कहा कि न्यू ईयर ईव पर करीब 2500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात किए जाएंगे. चेकिंग और चालान काटने के लिए 250 स्पेशल टीमें बनाई जाएंगी, जो 100 से अधिक जगहों पर एल्कोमीटर के साथ तैनात रहेंगी. लोकल पुलिस और पीसीआर का स्टाफ भी इस दौरान तैनात किया जाएगा. दिल्ली की उन जगहों की लिस्ट तैयार कर ली गई है, जहां नए साल का जश्न सबसे ज्यादा मनाया जाएगा. इन जगहों पर पर गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गेट, डीएनडी, बारापूला एलिवेटेड रोड, सलीमगढ़ बायपास और सभी नेशनल हाइवेज पर भी स्टंटबाजी और डेंजरस ड्राइविंग को रोकने के लिए स्पेशल टीम को भी तैनात की गई है. यह सभी टीम 31 दिसंबर रात 8 बजे से लेकर 1 जनवरी को सुबह 4 बजे से लेकर 5 बजे तक चेकिंग के लिए तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Noida News: अगर तेज वॉल्यूम में बजाया DJ तो जाना पड़ेगा जेल, New Year को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर

पुलिस ने की ये लोगों से ये अपील

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर खुद गाड़ी चलाने के बजाय कैब या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. DMRC से अपील की जाएगी कि 31 दिसंबर की रात मेट्रो की सर्विस थोड़ी देर के लिए और बढ़ा दी जाए, ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें. इसी के साथ DTC से भी देर तक ज्यादा बसें चलाने की अपील की जाएगी. कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए चेकिंग टीम को सख्त हिदायत दी जाएगी कि एल्कोमीटर का पाइप बदलने के बाद ही ड्रंकन ड्राइविंग टेस्ट करें.

ये भी पढ़ेंः IRCTC Ticket Refund Rules: 3 घंटे से ज्यादा लेट हुई ट्रेन तो मिलेगा पूरा रिफंड, जानें क्या है रेलवे का ये नियम

DMRC की अपील

पुलिस अधिकारियों द्वारा नए साल की पूर्व संध्या यानी की 31 दिसंबर, 2023 पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 8 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति मिल सकेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वो समय को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Fog Alert: दिल्ली में 3 दिन भीषण ठंड की चेतावनी, विमान-रेलवे की सेवा बाधित, 2 तारीख तक छाया रहेगा कोहरा

इन जगहों पर रहेगी पाबंदी

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, महिपालपुर, वसंत कुंज, वसंत विहार, चाणक्यपुरी, कुतुब मीनार, छतरपुर, साकेत, सैदुल्लाजाब, हौज खास, साउथ एक्स, सीरी फोर्ट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश, नेहरू प्लेस, कालकाजी, डिफेंस कॉलोनी, नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा, अशोक विहार, सुभाष नगर, द्वारका, डीयू नॉर्थ और साउथ कैंपस, कमला नगर, रोहिणी, पंजाबी बाग, विकासपुरी, तिलक नगर, राजौरी गार्डन, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार और मयूर विहार में बाहरी चेकिंग के इंतजाम किए जाएंगे.

Trending news