Trending Photos
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि 2022 में पार्टी पंजाब में सरकार बनाई गोवा और गुजरात में बेहतर परफॉर्मेंस किया. दिल्ली की एमसीडी में हमने शानदार जीत दर्ज की और साल के आखिरी दिन यानी कल से हम 15 साल बनाम 3 हफ्ते का अभियान चलाएंगे और इस अभियान के तहत हम बताएंगे कि हम 15 दिनों में क्या कुछ किया है और बीजेपी ने 15 सालों में रहकर क्या नहीं किया.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस अभियान के तहत हम सबूतों के साथ बात करेंगे और बताएंगे कि कैसे बिना शपथ ग्रहण किए आम आदमी पार्टी के पार्षद अपने इलाकों में काम कर रहे हैं. साथ ही 2022 की तरह 2023 में भी पार्टी अपने परफॉर्मेंस को बरकरार रखेगी. इसके लिए हम लोग लगातार मेहनत करेंगे और जनता जनार्दन के लिए जिस तरह से पार्टी काम करती आ रही है. उसी तरह से आगे भी काम करती रहेगी.
भाजपा 15 सालों में MCD में जो काम नहीं कर पाई वो AAP के पार्षदों ने मात्र 20 दिनों में कर के दिखाया है।
MCD के कर्मचारियों में काम करने के लिए उत्सुकता है।
हम कल से एक कैंपेन लॉन्च कर रहे हैं जिसमें 'BJP के 15 साल Vs AAP के 3 हफ्तों के काम दिल्ली की जनता के सामने रखेंगे। pic.twitter.com/W8B3zutOpM
— Durgesh Pathak (@ipathak25) December 30, 2022
दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि 2023 में करीब 9 राज्यों में चुनाव है ऐसे में उन चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पार्टी अभी से ही काम में जुट गई है और 2023 में पार्टी अच्छा परफॉर्मेंस करें इसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं और जनता का प्यार हमें मिल रहा है और उसी प्यार के सहारे हम आगे बढ़ रहे है.