पिछले तीन सालों में इस बार सबसे कम रहीं नीट की कट ऑफ, देखें सीटों की संख्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1342225

पिछले तीन सालों में इस बार सबसे कम रहीं नीट की कट ऑफ, देखें सीटों की संख्या

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें राजस्थान की तनिष्का ने पहला स्थान हासिल किया. 

पिछले तीन सालों में इस बार सबसे कम रहीं नीट की कट ऑफ, देखें सीटों की संख्या

नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) यूजी 2022 के परिणाम घोषित किए. इसमें राजस्थान की तनिष्का ने पहला स्थान हासिल किया है. दिल्ली के रहने वाले आशीष बतरा ने दूसरा स्थान हासिल किया है. अब की बार 720 में से 715 अंक केवल 4 स्टूडेंट्स को ही मिले हैं. इस बार नीट की कटऑफ पिछले तीन सालों में सबसे कम है.

अब की बार अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ स्कोर 715-117 आया है, जोकि पिछले साल 720-138 था,  2020 यह 720 -147 था. इसके अलावा एससी की कट ऑफ इस बार 116-93 गई है, जोकि 2020 में 146-113 थी और 2021 में 137-108 थी. हर साल इन क्वालीफाइंग मार्क्स रैंज में कमी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ेः NEET Result: 4 छात्रों को NEET में मिले 715 नंबर, फिर जानें कैसे तनिष्का बनी टॉपर

जिन स्टूडेंटस को क्वालिफाइंग परसेंटाइल कट ऑफ से अधिक अंक मिले है, वह काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे. नेशनल मेडिकल एसोसिएशन (NMC) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) की ओर से नीट की सीटों पर जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि  2022 में 607 मेडिकल कॉलेज और 315 डेंटल कॉलेजों  में और (MBBS) एमबीबीएस में 91,415 सीटें है,और (BDS)में 26,949 सीटें है, वहीं आयुष 52,720 सीटें है 603 BVSc एंड AH सीटें हैं. 

कैटेगरी कटऑफ पर्सेंटाइल 2022 2021 2020
जनरल, EWS  50th 715-117 720-138 720-147
जनरल + PH, EWS +PH 45th  116-105   137-122 146-129
एससी, एसटी, ओबीसी 40th 116-93       137-108  146-113
SC&PH, ST&PH, OBC&PH 40th 104-93 136 - 108  146-113

ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा सीट्स के लिए (NTA) ने कहा है कि डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज, भारत सरकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे, डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी एएफएमसी, बीचएयू, एएमयू के लिए काउंसलिंग करेगी. इसके लिए अब स्टूडेंट्स को (MCC) एमसीसी की वेबसाइट पर जाना होगा, जिस पर काउंसलिंग के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी जाएगी. 

हरियाणा की तनिष्का ने बनी NEET UG Topper, बताया वो तरीका जिससे किया टॉप