NCB Raid: दिल्ली से 900 करोड़ की कोकीन बरामद, अहमदाबाद-सोनीपत से लाई गई थी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2516336

NCB Raid: दिल्ली से 900 करोड़ की कोकीन बरामद, अहमदाबाद-सोनीपत से लाई गई थी

NCB Big Operation: एनसीबी ने कोकीन की जब्ती के अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस कोकीन को कूरियर की मदद से ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. ये बरामदगी पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई और जनकपुरी से की गई. नशे के खिलाफ इतनी बड़ी सफलता के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने एनसीबी को बधाई दी.

 

 

NCB Raid: दिल्ली से 900 करोड़ की कोकीन बरामद, अहमदाबाद-सोनीपत से लाई गई थी

Drugs: केंद्र की मोदी सरकार ने देश को नशामुक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है. शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के हाथ दो बड़ी सफलता लगी. गुजरात तट से करीब 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त करने के बाद एनसीबी ने दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन जब्त की. ये कोकीन कूरियर ऑफिस से बरामद की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 900 करोड़ बताई गई है. ये बरामदगी पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई और जनकपुरी से की गई. एनसीबी ने लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने एनसीबी को बधाई दी है. 

पूछताछ के दौरान पता चला कि बरामद की गई कोकीन अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाई गई थी. इसे आस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी चल रही थी. दुबई में बैठा मास्टरमाइंड दिल्ली का बड़ा हवाला कारोबारी है. एनसीबी की इस कार्रवाई को कोकीन की अब तक की सबसे बड़ी लैंड बेस्ड बरामदगी बताया जा रहा है. यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार में संलिप्त हैं.

शाह ने दी NCB को बधाई
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया- एक ही दिन में ड्रग्स के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी सफलताएं नशा मुक्त भारत बनाने के मोदी सरकार के अटूट संकल्प को दर्शाता है. एनसीबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी की कोकीन जब्त की.दिल्ली में एक कूरियर सेंटर में बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई. लगभग 900 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में ड्रग की खेप को नीचे से ऊपर तक ट्रैक किया गया. उन्होंने कहा, ड्रग रैकेट के खिलाफ हमारी तलाश निर्ममता से जारी रहेगी। इस बड़ी सफलता के लिए NCB को बधाई.
 
अभियान निरंतर जारी रहेगा
NCB ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. नशा रैकेट के खिलाफ उनकी तलाश में कोई रुकावट नहीं आएगी. यह कार्रवाई न केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है. एनसीबी की मेहनत और समर्पण ने नशे के खिलाफ लड़ाई में एक नई उम्मीद जगाई है. यह सफलता दर्शाती है कि भारत एक नशामुक्त समाज की दिशा में बढ़ रहा है.

2 अक्टूबर को 600 किलो ड्रग्स जब्त की थी 
यह पहली बार नहीं है कि दिल्ली में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई हो. इससे पहले 2 अक्टूबर को पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलो कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है. इस मामले के कथित सरगना तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया था. इसे दिल्ली कांग्रेस के आरटीआई सेल का अध्यक्ष बताया गया था.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! ये भैंसा नहीं अनमोल है, कीमत इतनी कि इसमें 23 जगुआर कार खरीद लो 

 

Trending news