Gurugram: पटौदी को विकास की बड़ी सौगात, CM ने 184 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलांयास
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2378015

Gurugram: पटौदी को विकास की बड़ी सौगात, CM ने 184 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलांयास

Nayab Singh Saini: गुरुग्राम के पटौदी में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Gurugram: पटौदी को विकास की बड़ी सौगात, CM ने 184 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलांयास

Gurugram News: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शनिवार को Nonstop हरियाणा Nonstop काम' की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पटौदी में ₹184 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में उन्होंने पटौदी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. 

विपक्ष किसानों की जमीन को बेचते थे बिल्डरों को
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी क्षेत्रीय भेदभाव के प्रदेश के सभी 22 जिलों का पूरा विकास किया है. उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे) को 20 वर्षों तक लटकाए रखा गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस परियोजना को पूरा किया. CM ने विपक्ष पर भी तीखे हमले करते हुए कहा कि जो लोग किसानों की जमीन बिल्डरों को बेचते थे. अब वही हमसे हिसाब मांग रहे हैं. हरियाणा का युवा, किसान, महिलाएं, गरीब, पिछड़ा वर्ग, और वंचित समाज उन्हें उनके कर्मों का हिसाब देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- Heart Attack Symptom: शरीर के ये 5 दर्द हो सकते हैं हार्ट अटैक के लक्षण

शिवाडी और दौलताबाद गांव में पावर हाउस की घोषणा 
इस रैली में मुख्यमंत्री ने पटौदी के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की. साथ ही ताजपुर गांव में प्रदेश स्तर का  वेटरनरी पॉलिटेक्निक पशु केंद्र और लोकरी गांव में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की भी घोषणा की. बिजली की समस्या को हल करने के लिए शिवाडी और दौलताबाद गांव में 35 केवी के पावर हाउस बनाए जाएंगे, जिन पर करीब 20 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा, मानेसर में नगर निगम भवन के निर्माण के लिए 76 करोड़ रुपये की घोषणा भी की गई.

Input- Devender Bhardwaj

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।