National Games 2022: Faridabad के सागर शर्मा ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, Ahmedabad में लहराया Haryana का परचम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1388706

National Games 2022: Faridabad के सागर शर्मा ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, Ahmedabad में लहराया Haryana का परचम

36वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी सागर शर्मा ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता है. नेशनल गेम्स में तीरंदाजी में कुल 5 गोल्ड मेडल जीते गए हैं. 

 

National Games 2022: Faridabad के सागर शर्मा ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, Ahmedabad में लहराया Haryana का परचम

36th National Games: गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अहमदाबाद में संपन्न हुई नेशनल गेम्स में तीरंदाजी प्रतियोगिता में टीम इवेंट में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों में से फरीदाबाद के खिलाड़ी सागर शर्मा ने गोल्ड जीता है. जिसके चलते उसके घर में खुशी का माहौल है. इससे पहले सागर शर्मा तीरंदाजी में तीन गोल्ड मेडल जीत चुका है और यह उसका चौथा गोल्ड है. इसके अलावा खिलाड़ी ने 3 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है. 

राष्ट्रीय तीरंदाजी में टीम इवेंट में हरियाणा के लिए गोल्ड जीतने वाले सागर शर्मा ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में संपन्न हुई नेशनल गेम्स में गोल्ड हासिल किया है. खिलाड़ी ने कहा कि तीरंदाजी की सफलता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें उनका पहला मुकाबला राजस्थान और दूसरा महाराष्ट्र के साथ हुआ था और तीसरा मुकाबला गोल्ड के लिए एसएससीबी के साथ हुआ था जिसमें जीत दर्ज करते हुए उसने टीम इवेंट में गोल्ड हासिल किया. उन्होंने बताया कि तीरंदाजी में यह उनका चौथा गोल्ड है. इससे पहले 3 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीते चुके हैं. वहीं अब उनका अगला लक्ष्य एमपी के होशंगाबाद में होने वाले मुकाबले में गोल्ड हासिल करना है.

ये भी पढ़ें: Delhi-UP Border से Anand Vihar तक बनेगा 6 लेन का फ्लाईवर, CM केजरीवाल और Deputy CM सिसोदिया करेंगे शिलान्यास

सागर शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके घर पर खुशी का माहौल है. उनके मां-बाप फूले नहीं समा रहे हैं. उनका कहना है कि उनका बेटा इससे पहले भी कई मेडल जीत चुका है और अब हम चाहते हैं कि वह ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी करें और देश का नाम रोशन करें. इसके लिए वह उसे तैयार करने के लिए विदेश में कोचिंग के लिए भेजेंगे. जिसके लिए प्रबंध किया जा रहा है.