मुस्लिम देश Indonesia को करेंसी में भगवान Ganesh की फोटो लगाने से हुआ फायदा, 4.6% बढ़ी GDP
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1411601

मुस्लिम देश Indonesia को करेंसी में भगवान Ganesh की फोटो लगाने से हुआ फायदा, 4.6% बढ़ी GDP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देश का रोडमैप बताया. जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार से मांग की है कि नोट में गांधी जी (Gandhi ji) के साथ दूसरी ओर लक्ष्मी (Laxmi) और गणेश जी (Ganesh ji) की तस्वीरें भी लगाई जानी चाहिए.

 मुस्लिम देश Indonesia को करेंसी में भगवान Ganesh की फोटो लगाने से हुआ फायदा, 4.6% बढ़ी GDP

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देश का रोडमैप बताया. जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार से मांग की है कि नोट में गांधी जी (Gandhi ji) के साथ दूसरी ओर लक्ष्मी (Laxmi) और गणेश जी (Ganesh ji) की तस्वीरें भी लगाई जानी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि ये शुरुआत फ्रेश नोटों से की जानी चाहिए.

केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए कहा कि वह मुस्लिम देश है, वहां सिर्फ 2 फीसदी हिंदू हैं, फिर भी वहां की करेंसी में गणेश-लक्ष्मी जी तस्वीर है. तो भारतीय करेंसी में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ यही करने से हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. इससे सबकी समृद्धि और संपन्नता होगी. केजरीवाल ने यह भी कहा कि इंडोनेशिया ने किया तो हम भी ऐसा कर सकते हैं.

Indonesian Currency पर गणेश की फोटो
इंडोनेशिया वैसे तो मुस्लिम देश है लेकिन यह बाकी मुस्लिम देशों से थोड़ा अगल है. वहां हिंदू और मुस्लिम भाई-भाई की तरह रहते हैं. इससे बड़ी मिसाल क्या हो सकती हैं कि वहां के नोट पर हिंदुओं के भगवान गणेश की तस्वीर छपी है. ऐसी भाईचारे की मिसाल शायद ही किसी देश में देखने को मिलेगी. 

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की मोदी सरकार से मांग, नोट में हों देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरें

Indonesia में 1998 में पहली बार छपा गणेश वाला नोट 
1997 में कई एशियाई देशों (Asian Countries) की करेंसी में गिरवाट हो रही थी, तब इंडोनेशिया में भी भयंकर आर्थिक संकट हो गया था. तब वहां के वित्त मंत्री को किसी ने कहा था कि जो देश करेंसी के अवमूल्यन (devaluation) से परेशान हैं, वे किसी ने नोट पर गणेश जी की तस्वीर लगा ले. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंडोनेशिया ने ऐसा ही किया और 1998 में 20,000 का एक नया नोट जारी किया गया, जिस पर गणेश की तस्वीर छापी गई और ऐसा करने से इंडोनेशिया को अवमूल्यन से छुटकारा मिल गया. साथ ही इस मुस्लिम देश में भगवान गणेश को शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है.

गणेश वाले नोट जारी करने के हुई वृद्धि
वहीं अगर इंडोनेशियाई GDP और मुद्रास्फीति (Inflation) 1996-1998 के बारे में बता करें तो साल 1997 में इंडोनेशिया की GDP 4.7% थी जोकि 1998 में 13.6% हो गई थी. वहीं अगर मुद्रास्फीति की बात करें तो साल 1998 में 11.6% से बढ़कर 65% हो गई थी.  इतना नहीं में इंडोनेशिया में 2008-2009 दोबार संकट आया, जिसके दौरान भी इंडोनेशिया ने 4.6% GDP की वृद्धि के साथ मजबूत विकास दिखाया.

ये भी पढ़ें: भारतीय नोटों में बदलाव करने और नए नोट जारी करने के क्या हैं नियम कानून? 

Indonesia में Krishna और Arjun
इंडोनेशिया में रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) की झलक देखने को भी मिलती है. मुस्लिम देश इंडोनेशिया के घर-घर में रामायण और महाभारत की कहानी सुनाई जाती है. इतना ही नहीं वहां रामायण और महाभारत के नाटक आयोजित किए जाते हैं. वहां के जकार्ता स्क्वायर पर कृष्ण और अर्जुन की मूर्ती स्थापित है. इंडोनेशिया की आर्मी हनुमान जी (Hanuman Ji) को अपना गुरु मानती है. इंडोनेशिया की फेमस बांगडूंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Bandung Institute of Technology) का लोगो भी गणेश जी पर आधारित है.

Trending news